UGC NET: यूजीसी नेट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, ऐसे करें आवेदन

UGC NET December 2024 की परीक्षा के लिए आज आवेदन करने का अंतिम मौका है, ऐसे में यहां देखें अंतिम प्रक्रिया और इस परीक्षा से जुड़ी सारी डिटेल्स.

By Pushpanjali | December 10, 2024 11:24 AM

UGC NET Last Day For Registration: यूजीसी नेट दिसंबर सत्र 2024 की परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज है. आज रात 12 बजे के बाद एप्लीकेशन विंडो बंद हो जाएगी. ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं वे यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से आज रात से पहले आवेदन कर सकते हैं. हालांकि अगर आप से आज फॉर्म भरने में कोई भी चूंक हो जाती है तो आप 12 दिसंबर को करेक्शन विंडो के माध्यम से अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं.

UGC NET के लिए कैसे करें आवेदन?

1. सबसे पहले ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
2. अपने पर्सनल डिटेल्स भरें और मोबाइल नंबर के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करें.
3. अपना रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज कर के अगली विंडो में लॉगिन करें.
4. आवेदन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें.
5. आपके स्क्रीन पर आपका आवेदन फॉर्म आएगा, उसे अच्छी तरह से पढ़कर भर लें.
6. जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
7. आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
8. आवेदन शुल्क भरते ही आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा, उसे डाउनलोड कर के अपने पास रख लें.

UGC NET के लिए कितना है आवदेन शुल्क?

यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के लोगों को 1150 रुपए का आवेदन शुल्क देना है, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी उम्मीदवारों को 600 रुपए का आवेदन शुल्क देना है और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर लोगों को 325 रुपए का आवेदन शुल्क देना है.

कब होगी UGC NET की परीक्षा?

यूजीसी नेट के दिसंबर सत्र की परिक्षा 1 जनवरी से 19 जनवरी तक देशभर के विभिन्न सेंटर्स में आयोजित की जाएगी. बता दें, यह परीक्षा CBT यानी कंप्यूटर आधारित मोड में होगी. बात करें प्रश्नों के पैटर्न की तो पेपर 2 सेक्शन का होगा जिसमें दोनों ही सेक्शन में मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन होंगे.

UGC NET पास करने वालों को कहां मिलती है नौकरी?

यूजीसी नेट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका मिलता है, साथ ही इसी परीक्षा को पास कर के लोग पीएचडी में दाखिला भी लेते हैं. हालांकि यूजीसी नेट आपने क्वालीफाई किया है तो आप प्राइवेट यूनिवर्सिटी में भी आवेदन कर सकते हैं.

परीक्षा से जुड़ी जानकारियों के लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: JSSC CGL Result Out: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का परिणाम जारी, यहां करें चेक

Also Read: UP Police Constable Physical Test:  दिसंबर में शुरू होंगे यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए फिजिकल टेस्ट, यहां देखिए लेटेस्ट अपडेट

Next Article

Exit mobile version