UGC NET June 2025 Notification Out: यूजीसी नेट जून के लिए आवेदन शुरू, परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी यहां

UGC NET June 2025 Notification OUT: यूजीसी नेट जून 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार 16 अप्रैल 2025 से 7 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा 21 जून 2025 से 30 जून 2025 तक संभावित तिथियों में आयोजित होगी. अधिक जानकारी के लिए, UGC NET Official Website पर जाएं.

By Shubham | April 16, 2025 6:54 PM
an image

UGC NET June 2025 Notification OUT: यूजीसी नेट जून 2025 के लिए नोटिफिकेशन 16 अप्रैल 2025 को जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाएगा. यूजीसी नेट परीक्षा में 85 विषयों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा. कैंडिडेट्स 16 अप्रैल से 7 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एप्लिकेशन प्रोसेस और एग्जाम से संबंधित पूरी जानकारी के लिए आप यह आर्टिकल अंत तक पढ़ें.

यूजीसी नेट जून 2025 अधिसूचना: महत्वपूर्ण तिथियां

कैंडिडेट्स 7 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, यहां महत्वपूर्ण तिथियों और अन्य जानकारी की तालिका दी गई है:

इवेंटमहत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि16 अप्रैल, 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि7 मई, 2025 (रात 11:59 बजे)
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि8 मई, 2025 (रात 11:59 बजे)
ऑनलाइन सुधार विंडो9 मई – 10 मई, 2025 (रात 11:59 बजे)
परीक्षा की तिथि21 जून, 2025 – 30 जून, 2025 (संभावित).

यह भी पढ़ें- NEET PG 2025 Notification Out: नीट पीजी के लिए नोटिफिकेशन जारी, कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

UGC NET जून 2025: आवेदन शुल्क

यूजीसी नेट जून 2025 के लिए आवेदन शुल्क कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग है:

  • जनरल कैटेगरी: 1150 रुपये
  • EWS और OBC: 650 रुपये
  • ST/SC/PwD और थर्ड जेंडर: 325 रुपये.

UGC NET June 2025 Notification OUT: आवेदन प्रक्रिया

जो कैंडिडेट्स UGC NET June 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें बता दें कि वह केवल ugcnet.nta.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अन्य तरीके से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. अगर किसी उम्मीदवार ने एक से अधिक आवेदन भरे, तो वह निरस्त कर दिए जाएंगे. सभी उम्मीदवारों को एनटीए की वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों का पालन करना है.

यह भी पढ़ें- ICAI CA Admit Card 2025: आईसीएआई सीए एडमिट कार्ड जल्द, यहां से करें डाउनलोड

Next Article

Exit mobile version