Union Bank LBO Admit Card OUT: यहां से डाउनलोड करें लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड, 4 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं

Union Bank LBO Admit Card OUT: यूनियन बैंक की तरफ से लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से यूनियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. सभी उम्मीदवार अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यहां देखिए लेटेस्ट अपडेट.

By Shreya Ojha | November 28, 2024 5:40 PM

Union Bank LBO Admit Card OUT: यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया UBI की तरफ से लोकल बैंक ऑफिसर LBO के 1500 पदों पर भर्ती निकली थी. पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 4 से 8 दिसंबर 2024 तक करवाया जाएगा. परीक्षा में उम्मीदवारों को शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी और एडमिट कार्ड UBI की आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर उपलब्ध करवा दिया गया है. यहां से सभी उम्मीदवार मांगी गई डिटेल दर्ज कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

कैसी होगी चयन प्रक्रिया?

यूनियन बैंक LBO भर्ती की चयन प्रक्रिया में सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑनलाइन एग्जामिनेशन में शामिल होना होगा. ऑनलाइन परीक्षा में 155 प्रश्न होंगे, जिसके लिए 200 अंक निर्धारित किए गए हैं. प्रश्न पत्र में रीजनिंग, कंप्यूटर एप्टीट्यूड, जनरल/इकोनामी/बैंकिंग अवेयरनेस, डाटा एनालिसिस एवं इंटरप्रिटेशन, अंग्रेजी भाषा से प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके अतिरिक्त लेटर राइटिंग एवं निबंध लेखन भी होगा, जिसके लिए 25 अंक निर्धारित किए गए हैं. जो भी उम्मीदवार इस चरण में सफलता हासिल करेंगे वह ग्रुप डिस्कशन GD प्रक्रिया में भाग लेने के लिए एलिजिबल माने जाएंगे. सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को आखिरी मेरिट लिस्ट सूची में शामिल किया जाएगा.

Union Bank of India Admit Card 2024 Direct Link

ऐसे कर सकेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • सबसे पहले यूनियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाएं.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलने पर रिक्रूटमेंट टैब ओपन करें.
  • अब एल भर्ती के एडमिट कार्ड के एक्टिव लिंक पर क्लिक करें.
  • नया पोर्टल खुलने पर अपना रोल नंबर रजिस्ट्रेशन नंबर पासवर्ड एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर लॉगिन करें.
  • अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
  • सारी डिटेल चेक करने के बाद प्रिंटआउट निकाल कर रख लें.

Also Read: Weekly Current Affairs 2024 : पढ़ें 21 से 27 नवंबर तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स

Also Read: JAC Board: झारखंड बोर्ड में 9वीं की परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू

Next Article

Exit mobile version