UP Board Admit Card: यूपी बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड, इन बातों का रखें खास ध्यान
UP Board Admit Card 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर उपलब्ध होंगे. यहां देखें लेटेस्ट अपडेट.
UP Board Admit Card 2025: UPMSP यानी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्द ही अपने आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर 2025 की बोर्ड और इंटर की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाला है. इस साल करीब 54 लाख उम्मीदवार उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं. ऐसे में जानें यूपी बोर्ड की एडमिट कार्ड को लेकर लेटेस्ट अपडेट और इसे डाउनलोड करने की प्रक्रिया.
कैसे डाउनलोड करें UP Board का एडमिट कार्ड ?
- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
- वहां “महत्वपूर्ण सूचना और डाउनलोड” सेक्शन तक स्क्रॉल करें.
- फिर ‘UPMSP एडमिट कार्ड 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
- अब एक नई लॉगिन विंडो खुलेगी.
- यहां अपने ‘यूजर आईडी’ और ‘पासवर्ड’ को निर्धारित स्थान पर दर्ज करें.
- लॉगिन फॉर्म सबमिट करें और यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड 2025 तक पहुंच प्राप्त करें.
- एडमिट कार्ड को चेक करके डाउनलोड कर लें ताकि आप परीक्षा के दिन इसका उपयोग कर सकें.
स्ट्रांग रूम में रखे गए प्रश्न पत्र
यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र गुरुवार को शहर पहुंच गए और इन्हें कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है. इन पर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी रखी जा रही है. सुरक्षा के लिए पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी तैनात किए गए हैं. यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चुन्नीगंज में एक ऑनलाइन निगरानी केंद्र स्थापित किया गया है, जहां 12 कंप्यूटरों को 123 परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसी कैमरों से जोड़ा गया है. प्रत्येक कंप्यूटर से 11 से 12 परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जा रही है.
पढ़ें: गरीबी से जूझीं, सुनामी के दौरान घर खो दिया, UPSC पास कर बनीं IAS-IPS
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र आरटीई एडमिशन लाॅटरी का परिणाम आज, ऐसे कर सकेंगे चेक