UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा कल यानी 23 अगस्त से शुरू हो रही है. इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरने वाले सभी उम्मीदवारों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया होगा. पिछली बार पेपर लीक होने के कारण इस बार बोर्ड परीक्षा में काफी सावधानी बरत रहा है. यूपी पुलिस की लिखित परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को दो पालियों में प्रदेश भर के 67 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर परीक्षा के दिन की गाइडलाइन नोटिस भी देख सकते हैं. यहां परीक्षा से जुड़ी यूपी पुलिस परीक्षा के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं, जिन्हें उम्मीदवार पढ़ सकते हैं.
UP Police Constable Exam 2024: परीक्षा दिवस के दिन दिशानिर्देश देखें
- यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के दिन, उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा और उसके बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
- जिन अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन पत्र में आधार नम्बर अंकित नहीं किया है, उन्हें परीक्षा प्रारम्भ होने से 02 घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा, ताकि निर्धारित समयावधि में उनका सत्यापन किया जा सके.
- सभी उपस्थित अभ्यर्थियों को बोर्ड द्वारा जारी प्रवेश पत्र, प्रवेश पत्र/पहचान पत्र (ई-आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट), काला/नीला बॉल प्वाइंट पेन साथ लाना होगा.
- बोर्ड ने परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने का प्रयास करने वाले व्यक्ति की पहचान करने के लिए तकनीकी व्यवस्था की है. ऐसे व्यक्तियों और अभ्यर्थियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
- उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में निम्नलिखित वस्तुएं ले जाने की अनुमति नहीं है – अध्ययन सामग्री (मुद्रित या लिखित), कागज के टुकड़े, जियोमेट्रिक-पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, किसी भी प्रकार का कैलकुलेटर, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, स्केल, कॉपी, पेन ड्राइव, इरेज़र, लॉग टेबल/इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर, डिजिटल पेन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल फोन, चाबियां, कैमरा, किसी भी प्रकार की घड़ी, आभूषण, स्मार्ट घड़ी, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, वॉलेट/पर्स, धूप का चश्मा, हैंडबैग.
यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें
दूसरे चरण में एडमिट कार्ड के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
तीसरे चरण में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें जो आपको आवेदन पत्र भरते समय दिया गया था.
आवेदन पत्र भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
पांचवें चरण में एडमिट कार्ड में दी गई सभी जानकारियों को ध्यान से देखें.
अंत में अभ्यर्थी अब एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें.