UPPSC: पीसीएस-जे में 303 पदों के लिए 79736 आवेदन, एडमिट कार्ड जारी, 12 फरवरी को इन 5 जनपदों में होगा एग्जाम…

यूपीपीएससी की पीसीएस-जे प्रारंभिक परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी. इसमें 303 पदों के लिए इसके ढाई सौ गुना अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. एडमिट जारी कर दिए गए हैं. पहला प्रश्नपत्र सामान्य ज्ञान और दूसरा प्रश्नपत्र विधि का होगा.

By Sanjay Singh | January 31, 2023 6:45 AM

UPPSC PCS J Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिविजन 2022 की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है. प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को पांच जनपदों गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर नगर, आगरा और मेरठ के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

इसके लिए प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. ये परीक्षा दो सत्रों सुबह 9:30 से 11:30 और अपराह्न 2:30 से 4:30 बजे तक संपन्न होगी. परीक्षा के लिए 79736 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं.

प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे और गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग होगी. पहला प्रश्नपत्र सामान्य ज्ञान का होगा, जो 150 अंकों का होगा. इसे हल करने के लिए दो घंटे का वक्त मिलेगा. दूसरा प्रश्नपत्र विधि का होगा, जो दो घंटे का होगा और यह प्रश्नपत्र 300 अंकों का होगा.

पीसीएस जे के जिन 303 पदों पर भर्ती होनी है, इनमें अनारक्षित (सामान्य वर्ग) के लिए 123, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 81, अनुचित जाति के लिए 63, अनुसूचित जनजाति के लिए 6 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 30 पद आरक्षित हैं. इनमें भूतपूर्व सैनिकों के 16, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित के 6, महिला के 60 एवं दिव्यांगजन के 12 पद हैं. इन पदों के लिए आयोग ने 10 जनवरी तक आवेदन लिए थे.

परीक्षा के लिए 79736 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं. प्रारंभिक परीक्षा प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर नगर, आगरा एवं मेरठ के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो सत्रों में सुबह 9.30 से 11.30 बजे और अपराह्न 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी.

Also Read: UPSSSC PET 2023: जून में जारी हो सकता है नोटिफिकेशन, अच्छा स्कोर के लिए इतने प्रश्नों का सही जवाब देना जरूरी

आयोग के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि के आधार पर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर दो फोटो और आईडी प्रूफ की मूल प्रति व छायाप्रति के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी है.

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में 30 मिनट पूर्व प्रवेश दिया जाएगा और परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद परीक्षा केंद्र में किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version