UPPSC: यूपीपीएससी ने घोषित की पीसीएस परीक्षा की नई तारीख, अब इस दिन होगा एग्जाम
यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा की नई डेट्स जारी कर दी गई हैं, ऐसे में जानें अब कब होगी ये परीक्षा.
UPPSC PCS Prelims New Exam Date Out: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा की नई तारीख का ऐलान हो गया है, अब यह परीक्षा 22 दिसंबर को होगी.
10 लाख से ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा में होंगे शामिल
यूपी पीसीएस की परीक्षा जो कि 22 दिसंबर को आयोजित होगी उसमें कुल 10 लाख से भी ज्यादा उम्मीदवार शामिल होंगे. बता दें, ये परीक्षा पहले 7 और 8 दिसंबर को दो शिफ्ट में होने वाली थी जिसकी घोषणा होते ही छात्रों ने प्रयागराज स्थित यूपीपीसीएस ऑफिस के बाहर जमकर प्रदर्शन किया था, इसके बाद परीक्षा को कल रद्द कर दिया गया और आज नई तिथि का ऐलान किया गया.
कब होगी UP RO/ARO की परीक्षा?
उत्तर प्रदेश में लगातार छात्रों के आंदोलन और प्रदर्शन के बाद यूपी पीसीएस और यूपी आरओ/एआरओ परीक्षा दोनों को ही स्थगित कर दिया गया था. आज यूपी पीसीएस की नई तारीखों की घोषणा हुई है जिसके बाद ये उम्मीद लगाई जा रही है कि बहुत जल्द और संभवतः इसी हफ्ते में आरओ/एआरओ परीक्षा की नई तारीख भी जारी कर दी जाएगी.
Also Read: PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, ऐसे करें अप्लाई