21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPSC Admit Card 2024: एनडीए और सीडीएस 2 परिक्षाओं के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड

UPSC Admit Card 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के द्वारा सीडीएस परीक्षा II और एनडीए परीक्षा II के लिए प्रवेश पत्र आज यानी 23 अगस्त को जारी कर दिया गया है.

UPSC Admit Card 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के द्वारा संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा II और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा II के लिए आज यानी 23 अगस्त 2024 को प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है.ऐसे सभी योग्य उम्मीदवार जिन्होंने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. के माध्यम से अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं.

1 सितंबर को 2 शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा

UPSC के द्वारा NDA/CDS 2 के परीक्षाओं के तारीख की घोषणा पहले ही कर दी गई थी.यूपीएससी के द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए रिवाइज्ड परीक्षा शेड्यूल के अनुसार दोनों ही लिखित परीक्षाओं का आयोजन एक ही दिन 1 सितंबर 2024 को किया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट में होनेवाली परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक होगी वहीं, दूसरे शिफ्ट में आयोजित होने वाली परीक्षा दोपहर 02 बजे से शुरू होगी और शाम 4:30 बजे तक समाप्त होगी.

Also Read: BPSC TRE 3.0 Result जल्द ही इस वेबसाइट पर होगा जारी, ऐसे करें चेक

UPSC Admit Card 2024: कितने रिक्त पदों पर होगी बहाली

यूपीएससी एनडीए 02/2024 परीक्षा 1 सितंबर, 2024 को आयोजित होने वाली है, इस परीक्षा के माध्यम से 404 रिक्त पदों पर भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.आपको बता दें आवेदन 15 मई से 4 जून 2024 तक स्वीकार किए गए थे.

UPSC Admit Card 2024: सिलेक्शन प्रोसेस

•लिखित परीक्षा

•सेवा चयन बोर्ड (SSB) – लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू की लिए आमंत्रित किया जाएगा.

•डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

•मेडिकल एग्जामिनेशन

ऐसे डाउनलोड करें CDS II और NDA/ NA एडमिट कार्ड

•उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- upsc.gov.in. को ओपन करें.

•मुख्यपृष्ठ पर, CDS II और NDA/ NA एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

•उम्मीदवार अपना लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट कर क्लिक करें.

•एडमिट कार्ड पर दिए गए डिटेल्स की जांच करें और डाउनलोड कर लें.

•एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें.

Also Read: ICSI CS Result 2024 Date Announced: इस दिन जारी होगा CS प्रोफेशनल, एग्जीक्यूटिव जून के परिणाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें