UPSC CDS Registration 2025: यूपीएससी यानि संघ लोक सेवा आयोग आज रात 12 बजे सीडीएस यानी संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा लेवल 1 2025 के लिए आवेदन विंडो बंद कर देगा. ऐसे में अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो नीचे दिए गए स्टेप्स से फौरन कर लें.
UPSC CDS 2025 वैकेंसी का ब्योरा
संगठन | पदों की संख्या |
---|---|
इंडियन नेवल अकैडमी, एझिमाला | 32 |
इंडियन मिलिट्री अकैडमी, देहरादून | 100 |
एयर फोर्स अकैडमी, हैदराबाद | 32 |
ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी, चेन्नई (पुरुष) | 275 |
ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी, चेन्नई (महिला) | 18 |
UPSC CDS 2025 के लिए क्या है योग्यता?
यूपीएससी सीडीएस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. अगर आप इंडियन नेवल अकेडमी के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपके पास इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए, वहीं अगर आप एयर फोर्स अकेडमी के लिए आवेदन करते हैं तो आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से फिजिक्स या गणित में डिग्री होनी चाहिए.
UPSC CDS 2025 के लिए क्या है आयु सीमा?
1. इंडियन मिलिट्री एकेडमी: अविवाहित पुरुष जन्मतिथि 2 जनवरी 2002 से पहले और 1 जनवरी 2007 के बाद का नहीं होना चाहिए.
2. इंडियन नेवल अकैडमी: अविवाहित पुरुष उम्मीदवार, जन्मतिथि 2 जनवरी 2002 और 1 जनवरी 2007 के बीच की होनी चाहिए.
3. एयरफोर्स अकैडमी: उम्र 20 से 24 वर्ष होनी चाहिए , और उम्मीदवार अविवाहित होने चाहिए.
4. ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकेडमी: जंतीथी 2 जनवरी 2001 और 1 जनवरी 2007 के बीच की होनी चाहिए.
UPSC CDS 2025 के लिए कितनी है आवेदन फीस?
यूपीएससी सीडीएस परीक्षा 2025 के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना है, वहीं एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई भी आवेदन फीस नहीं है.
Also Read: Sarkari Naukri: बैंक में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, 93000 रुपए प्रति माह मिलेगा वेतन