UPSC Prelims 2O24 Exam: संघ लोक सेवा आयोग इस साल 16 जून यानी की आज पूरे देश में यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन कर रही है. इस वक्त यूपीएससी के तैयारी में जुटे अभ्यर्थी और परीक्षा में शामिल हो रहे कैंडिडेंट्स के मन में यूपीएससी प्रीलिम्स को लेकर कई तरह के सवाल आ रहे होंगे, यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा पास करने के लिए कितने सवाल का जवाब सही होना चाहिए? पिछले साल यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम को पास करने के लिए कितने अंक हासिल करने पड़े थे, पिछले सालों में यूपीएससी प्रीलिम्स कट ऑफ क्या रही है.
UPSC Prelims 2O24 Exam: देखें साल 2023 के यूपीएससी प्रीलिम्स के आकड़े
साल 2023 की कटऑफ लिस्ट के ऊपर नजर डाले तो यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों ने 38 सवालों के सही जवाब देकर परीक्षा पास कर लिया था.वहीं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थी ने 34 सवाल, ओबीसी कैंडिडेट्स ने 37 सवाल, एससी कैटेगरी के अभ्यर्थियों ने 30 सवाल और एसटी उम्मीदवारों ने 24 सवालों के सही जवाब देकर प्रीलिम्स परीक्षा पास कर लिया था.
Also Read: SSC Grade C Stenographer Exam 2024 Result जारी, यहां देखे रिजल्ट डाउनलोड प्रोसेस
UPSC Prelims 2O24 Exam: 13 लाख से ज्यादा उम्मीदवार यूपीएससी प्रीलिम्स में हो रहे शामिल
रिपोर्टों की माने तो, इस साल 2024 में भारत सरकार के तहत कुल 1056 ग्रुप ए अधिकारी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हो रहे यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में 13 लाख से भी ज्यादा उम्मीदवार शामिल हो रहे है.देशभर में आज आयोजित हो रहे यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का लेवल पिछले साल की तरह मॉडरेट बताया जा रहा है.
●यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाती है.
●प्रीलिम्स पेपर के अंदर में दो सेक्शंस होते है -जनरल स्टडीज एंड सीएसएटी.
●प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग की जाती है.
करेंट अफेयर्स की जानकारी होना है बेहद जरूरी
प्रीलिम्स के अंतर्गत सीएसएटी पेपर एक क्वालीफाइंग पेपर होगा, जिसमें न्यूनतम अंक 33% निर्धारित होंगे.तकरीबन 30-40 प्रश्न करेंट अफेयर्स और हाल के घटित घटनाक्रमों से आते है. देश विदेश में चल रहे करेंट इवेंट्स की जानकारी होना बेहद जरूरी है. करंट अफेयर्स को समझने से सिलेबस पर पकड़ मजबूत होती है.करेंट अफेयर्स को अपनी यूपीएससी तैयारी के रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाना बहुत जरूरी है.