Export Import Management : बनाएं एक्सपोर्ट-इंपोर्ट मैनेजमेंट में उज्ज्वल भविष्य 

मौजूदा दौर में एक्सपोर्ट इंपोर्ट एक बड़ा कार्यक्षेत्र है और इसमें रोजगार के लगातार नये मौके बन रहे हैं.

By Preeti Singh Parihar | April 8, 2024 5:03 PM

Export Import Career : आयात-निर्यात का चलन दुनिया में बहुत पुराना है, लेकिन ग्लोबलाइजेशन के बाद यह बड़ा कार्यक्षेत्र बन गया है. इंपोर्ट यानी आयात के माध्यम से वस्तुओं और सेवाओं को एक देश से दूसरे देश में लाया जाता है, जबकि एक्सपोर्ट यानी निर्यात के माध्यम से वस्तुओं और सेवाओं का एक देश से दूसरे देश में व्यापार किया जाता है.

आपके लिए है यह करियर


आयात-निर्यात में करियर ऐसे व्यक्ति के लिए अत्यधिक आकर्षक है, जिसे काम करने का पारंपरिक तरीका पसंद नहीं है. किसी भी अन्य इंडस्ट्री की तरह, इसमें समय-समय पर कुछ उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन यह इस तथ्य को नहीं बदलता है कि इस इंडस्ट्री में आगे बढ़ने की बेहतरीन संभावनाएं मौजूद हैं. आप बीबीए या ग्रेजुएशन के बाद एमबीए कर इस करियर में दाखिल हो सकते हैं. एक्सपोर्ट-इंपोर्ट मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स भी आपके लिए इस क्षेत्र में भविष्य का आधार बना सकता है.

जॉब के मौके मिलेंगे यहां

आयात और निर्यात के क्षेत्र में जॉब के विभिन्न अवसर मौजूद हैं. यह इंडस्ट्री वैश्विक ब्रांडों और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ काम करने के मौके देती है. इसमें सभी के लिए बहुत सारी नौकरियां हैं. इंपोर्ट-एक्सपोर्ट इंडस्ट्री एक व्यक्ति को न केवल विकास की संभावनाओं वाला करियर प्रदान करती है, बल्कि अच्छा वेतन भी देती है. इस क्षेत्र में आप एक्सपोर्ट मार्केटिंग मैनेजर, इंपोर्ट एक्सपोर्ट ऑफिसर/ एग्जीक्यूटिव मैनेजर, मैनेजर, कमर्शियल एक्सपर्ट, पर्चेज मैनेजर, इंपोर्ट एग्जीक्यूटिव कस्टम हाउस एजेंट, लॉजिस्टिक्स मैनेजर, एक्सपोर्ट मैनेजर, इंपोर्ट स्पेशलिस्ट, डॉक्यूमेंटेशन एग्जीक्यूटिव, इंपोर्ट -एक्सपोर्ट मैनेजर आदि के तौर पर करियर बना सकते हैं. एक्सपोर्ट-इंपोर्ट के पेशेवरों के लिए एग्रीकल्चर, फूड इंडस्ट्री, माइनिंग, इंटरनेशनल ट्रेड, ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री आदि क्षेत्रों में काम करने के बेहतरीन मौके मौजूद हैं.

एक्सपोर्ट इंपोर्ट मैनेजमेंट के सर्टिफिकेट कोर्स करने का मौका


इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (आईआईएफटी), दिल्ली (डीम्ड विश्वविद्यालय) ने सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन एक्सपोर्ट इंपोर्ट मैनेजमेंट (जून 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की है. यह चार माह का ऑफलाइन कोर्स है.
कोर्स के लिए जरूरी योग्यता : मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन होना चाहिए. इस कोर्स को इंडस्ट्री लीडर्स, मिडिल लेवल एग्जीक्यूटिव, एंटरप्रेन्योर, फेशर्स सभी ज्वाइन कर सकते हैं. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
ऐसे मिलेगा प्रवेश : अभ्यर्थियों को उनके प्रोफाइल, शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव आदि के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जायेगा. जरूरत होने पर ऑनलाइन इंटरव्यू लिया जा सकता है.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में बताये गये तरीके से ऑनलाइन आवेदन करना है.
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 मई, 2024.
विवरण जानने के लिए देखें : https://www.iift.ac.in/iift/docs/LatestUpdates/CPEM_2024_19032024.pdf

Next Article

Exit mobile version