Loading election data...

FCI Assistant Result 2023: भारतीय खाद्य निगम असिस्टेंट ग्रेड III का रिजल्ट आज, ऐसे कर सकेंगे चेक

FCI Assistant Result 2023: भारतीय खाद्य निगम 28 फरवरी को फेज I के लिए FCI सहायक ग्रेड III 2022 का रिजल्ट जारी करेगा. उम्मीदवार जो सहायक ग्रेड श्रेणी III परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं.

By Bimla Kumari | February 28, 2023 2:38 PM
an image

FCI Assistant Result 2023: भारतीय खाद्य निगम 28 फरवरी को फेज I के लिए FCI सहायक ग्रेड III 2022 का रिजल्ट जारी करेगा. उम्मीदवार जो सहायक ग्रेड श्रेणी III परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे FCI की आधिकारिक साइट fci.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकेंगे. आधिकारिक नोटिस के अनुसार फेज I के परिणाम के साथ-साथ फेज II के कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.

FCI असिस्टेंट ग्रेड III रिजल्ट 2022: ऐसे करें चेक

FCI की आधिकारिक साइट fci.gov.in पर जाएं.

होम पेज पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें.

पेज पर उपलब्ध FCI असिस्टेंट ग्रेड III रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें.

लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.

आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

वे उम्मीदवार जो फेज I परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे, उन्हें फेज II परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. दूसरे फेज की परीक्षा 5 मार्च 2023 को आयोजित की जाएगी. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एफसीआई की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.

Exit mobile version