फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन का रिजल्ट आउट, यहां से करें चेक
FMGE Result 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) के दिसंबर 2024 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जिन अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं.
FMGE Result 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन दिसंबर 2024 के परिणामों की घोषणा की है. ये परिणाम (FMGE Result 2024 official Website) natboard.edu.in पर उपलब्ध हैं. उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अपने परीक्षा परिणाम की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड करें परिणाम
रांची के बीआईटी मेसरा से करें एमबीए, करियर को दें नयी उड़ान
- उम्मीदवारों को सबसे पहले natboard.edu.in पर जाना आवश्यक है.
- वेबसाइट पर “FMGE Result 2024 Link” पर क्लिक करें.
- इसके पश्चात, “FMGE December 2024 Result” पर क्लिक करें.
- उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और पासवर्ड जैसी आवश्यक जानकारी भरनी पड़ सकती है.
- अब आप अपना परिणाम देख सकते हैं और इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
- FMGE रिजल्ट 2024 को नाम के अनुसार जांचें.
सफल कैंडिडेट्स को प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा
कैंडिडेट्स अपना स्कोरकार्ड 27 जनवरी 2025 या उसके बाद प्राप्त कर सकेंगे. जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें व्यक्तिगत रूप से प्रमाणपत्र दिए जाएंगे. इसके लिए एक अलग कार्यक्रम की सूचना दी जाएगी.
FMGE दिसंबर 2024 की परीक्षा में जारी किए जाने वाले स्कोरकार्ड का उपयोग स्टेट मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं किया जा सकेगा. यह भी ध्यान देने योग्य है कि अभी तक 7 उम्मीदवारों के परिणाम जारी नहीं किए गए हैं, जो कि विभिन्न जांचों के कारण लंबित हैं.