GAIL recruitment 2024 : गेल (इंडिया) लिमिटेड ने मांगे सीनियर इंजीनियर समेत 261 पदों पर आवेदन
प्रतिष्ठित संस्थान में नौकरी करने का मौका तलाश रहे उम्मीदवारों को गेल इंडिया लिमिटेड बेहतरीन अवसर प्रदान कर रहा है. हाल में गेल इंडिया लिमिटेड ने सीनियर इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर एवं ऑफिसर के कुल 261 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है. जानें विस्तार से...
GAIL recruitment 2024 : गेल (इंडिया) लिमिटेड ने भारतीय युवाओं से सीनियर इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर एवं ऑफिसर के कुल 261 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
कुल 261 पदों पर बहाली की जायेगी. सीनियर इंजीनियर पदों के तहत रिन्यूएबल एनर्जी के 6, बॉयलर ऑपरेशंस के 3, मेकेनिकल के 30, इलेक्ट्रिकल के 6, इंस्ट्रूमेंटेशन का 1, केमिकल के 36, गेलटेल (टीसी/टीएम) के 5 पद शामिल हैं. सीनियर ऑफिसर के पदों पर फायर एंड सेफ्टी के 20, सी एंड पी के 22, सिविल के 11, मार्केटिंग के 22, फाइनेंस एंड अकाउंट्स के 36, ह्यूमन रिसोर्सेज के 23, लॉ के 2, मेडिकल सर्विसेज का 1 और कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन के 4 पद शामिल हैं. ऑफिसर पदों पर लेबोरेटरी के 16, सिक्योरिटी के 4 और ऑफिशियल लैंग्वेज के 13 पद हैं.
जानें आवश्यक योग्यता के बारे में
मान्यताप्राप्त संस्थान से केमिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं पावर/ इलेक्ट्रिकल एवं पावर/ इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इंस्ट्रूमेंटेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इंस्ट्रूमेंटेशन/ इलेक्ट्रिकल एवं इंस्ट्रूमेंटेशन/ इंस्ट्रूमेंटेशन एवं कंट्रोल/ मेकेनिकल/ प्रोडक्शन/ प्रोडक्शन एवं इंडस्ट्रियल/ मैन्युफैक्चरिंग में न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री एवं एक वर्ष का कार्यानुभव रखनेवाले उम्मीदवार सीनियर इंजीनियर रिन्यूएबल एनर्जी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण जानने के लिए अधिसूचना देखें.
आयु सीमा : सीनियर इंजीनियर एवं सीनियर ऑफिसर पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष, ऑफिसर पदों के लिए 32, 35 एवं 45 वर्ष तय है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी. आयु की गणना 11 दिसंबर, 2024 के आधार पर की जायेगी.
इसे भी पढ़ें : Children’s Day 2024 : बच्चों से है प्यार, तो चुनें ये करियर राहें
मिलेगा अच्छा वेतनमान
सीनियर इंजीनियर एवं सीनियर ऑफिसर पदों पर चयनित उम्मीदवारों के लिए 60,000-1,80,000 रुपये प्रतिमाह और ऑफिसर पद पर चयनित उम्मीदवारों के लिए 50,000-1,60,000 रुपये प्रतिमाह वेतनमान निर्धारित है.
जानें चयन प्रक्रिया के बारे में
सभी पदों के लिए ग्रुप डिस्कशन या चयन इंटरव्यू शामिल होंगे. इसके अलावा सीनियर ऑफिसर और ऑफिसर (सिक्योरिटी) पद के लिए फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट लिया जायेगा. ऑफिसर (ऑफिशियल लैंग्वेज) पद के लिए स्किल टेस्ट देना होगा.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 11 दिसंबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://gailonline.com/careers/current Opening/Detailed_Advertisement_E1_E2_Grade_12112024.pdf