GATE 2024 Result पर आया ये अपडेट, यहां से देखें परिणाम

GATE 2024 Result Declared: भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बेंगलुरु ने आज (16 मार्च) ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2024 (GATE 2024) का परिणाम जारी कर दिया. उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट -gate2024.iisc.ac.in पर देख सकते हैं.

By Shaurya Punj | March 18, 2024 3:36 PM
an image

GATE 2024 Result Declared: भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरु ने तय कार्यक्रम के अनुसार आज, 16 मार्च को GATE 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2024 में भाग लिया है, वे आधिकारिक वेबसाइट गेट2024.iisc.ac.in पर जाकर अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

इस बार, GATE 2024 का आयोजन 3, 4, 10 और 11 फरवरी, 2024 को किया गया था. प्रतिक्रिया पत्रक 15 फरवरी को जारी किए गए थे, और उत्तर कुंजी, प्रश्न पत्र 19 फरवरी को जारी किए गए थे. उम्मीदवारों को उत्तर के संबंध में आपत्तियां उठाने की अनुमति दी गई थी. 22 से 25 फरवरी तक चाबियां. पिछले साल, लगभग 6.70 लाख उम्मीदवारों ने 29 पेपरों के लिए GATE 2023 के लिए पंजीकरण कराया था. इनमें से 5.17 लाख अभ्यर्थी देश भर के 500 से अधिक केंद्रों पर परीक्षा में शामिल हुए, जिनकी कुल उपस्थिति लगभग 77 प्रतिशत रही.

JEE Mains 2024: परीक्षा हॉल में टाइम मैनेजमेंट सबसे महत्वपूर्ण

GATE 2024 Result Declared: ऐसे देखें परिणाम

स्टेप 1- उम्मीदवार आईआईएससी गेट 2024 की ऑफिशियल वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2- वेबसाइट के होम पेज पर जाएं और थोड़ा नीचे की तरफ स्क्रॉल करें, जहां आपको इंपॉर्टेंट डेट्स में 16 मार्च 2024 में जाकर Announcement of Result of GATE 2024 का लिंक दिखेगा, इसपर क्लिक करें.
स्टेप 3- लिंक पर क्लिक करने के बाद गेट लॉगिन GATE login का पेज दिखेगा, जिसमें उम्मीदवार को अपना गेट एनरोलमेंट नंबर या ईमेल एड्रेस, पासवर्ड दर्ज करके नीचे स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड कॉलम में भरकर लॉगिन पर क्लिक करना है.
स्टेप 4- सही जानकारी दर्ज करने के बाद आपको गेट रिजल्ट 2024 कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट निकालकर रख लें.

GATE 2024: स्कोर की उपयोगिता

आईआईटी COAPS के माध्यम से आईआईटी एम.टेक में प्रवेश
सीसीएमटी के माध्यम से एनआईटी या आईआईटी एम.टेक में प्रवेश
गेट के माध्यम से पीएसयू भर्ती

Exit mobile version