GATE 2025 : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. उम्मीदवारों के पास अब भी लेट फीस के साथ 11 अक्तूबर, 2024 तक GATE 2025 की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करने का मौका है. अंतिम तिथि में हुआ विस्तार उन छात्रों के लिए एक अतिरिक्त अवसर है, जो किन्हीं कारणों की वजह से अब तक गेट 2025 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा नहीं कर सके हैं.
जारी किये गये नोटिफिकेशन के अनुसार, गेट 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी, 2025 को आयोजित की जायेगी, जिसके परिणाम 19 मार्च, 2025 को जारी होने की उम्मीद है. प्रवेश पत्र 2 जनवरी, 2025 से उपलब्ध होंगे.
आवेदन के लिए योग्यता
कोई भी उम्मीदवार जिसने इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी/ आर्किटेक्चर/ आर्ट्स/ साइंस एवं कॉमर्स में स्नातक डिग्री प्राप्त ली है, वह गेट-2025 परीक्षा में शामिल हो सकता है. स्नातक डिग्री प्रोग्राम के अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल होनेवाले छात्र भी आवेदन के पात्र हैं.
इसे भी पढ़ें : CSL recruitment 2024 : कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में असिस्टेंट इंजीनियर समेत 20 पद
परीक्षा में होंगे 30 टेस्ट पेपर
गेट 2025 परीक्षा में कुल 30 टेस्ट पेपर होंगे. उम्मीदवार एक या दो पेपर का विकल्प चुन सकते हैं. दो टेस्ट पेपर चुनने वाले उम्मीदवारों को कॉम्बिनेशन में प्री-अप्रूव्ड किये गये पेपरों को चुनना होगा. एडिशनल टू-पेपर कॉम्बिनेशन को बाद में इंट्रोड्यूस किया जा सकता है, जो परीक्षा के बुनियादी ढांचे की उपलब्धता और समय-निर्धारण की व्यवहार्यता पर निर्भर होगा.
जाने परीक्षा का पैटर्न
गेट-2025 परीक्षा के सभी टेस्ट पेपर अंग्रेजी में होंगे. सभी पेपरों में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा में पूछे जानेवाले प्रश्न मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन (एमसीक्यू), मल्टीपल सेलेक्ट क्वेश्चन (एमएसक्यू) और न्यूमेरिकल आंसर टाइप (एनएटी) प्रकार के होंगे. गेट-2025 का प्रत्येक पेपर कुल 100 अंकों का होगा, जनरल एप्टीट्यूड (जीए) सभी पेपरों (15 अंकों) के लिए सामान्य होगा और बाकी पेपर संबंधित टेस्ट पेपर सिलेबस (85 अंक) को कवर करेगा. गणित के प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को ऑन-स्क्रीन वर्चुअल कैलकुलेटर का उपयोग करने की अनुमति होगी.
की जायेगी नेगेटिव मार्किंग
इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान लागू है. अत: 1 अंक वाले एमसीक्यू के गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक, 2 अंकों वाले एमसीक्यू के गलत उत्तर पर 2/3 अंक काटे जायेंगे. एमएसक्यू और एनएटी प्रश्नों के गलत उत्तर के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
ऐसे करें आवेदन
- परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार गेट 2025 की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर ‘गेट 2025 रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें.
- आवश्यक पंजीकरण विवरण दर्ज करें.
- आवेदन पत्र को पूरा करें.
- आवश्यक शुल्क का भुगतान करें.
- फॉर्म जमा करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें.
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://gate2025.iitr.ac.in