14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

History 6 June: आज ही के दिन स्वर्ण मंदिर में सेना का ऑपरेशन ब्लूस्टार समाप्त

Aaj Ka Itihaas: इतिहास के पन्‍नों में 6 जून के नाम कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं. आज ही के दिन स्वर्ण मंदिर में सेना का ऑपरेशन ब्लूस्टार समाप्त हुआ था.

History 6 June: इतिहास का हर दिन किसी न किसी अहम घटना से जुड़ा होता है. छह जून भी एक ऐसी ही तारीख है, जिस दिन कई बड़ी घटनाओं ने देश और दुनिया पर अपनी छाप छोड़ी. इतिहास में 6 जून का दिन सिखों को एक गहरा जख्म देकर गया.

सेना का ऑपरेशन ब्लूस्टार खत्म


इस दिन स्वर्ण मंदिर में सेना का ऑपरेशन ब्लूस्टार खत्म हुआ. अकाल तख्त हरमंदिर साहिब की तरफ बढ़ती सेना का जरनैल सिंह भिंडरावाले और खालिस्तान समर्थक चरमपंथियों ने जमकर विरोध किया और इस दौरान दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी हुई. भारी खूनखराबे के बीच अकाल तख़्त को भारी नुकसान पहुंचा और सदियों में पहली बार ऐसा हुआ कि हरमंदिर साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ नहीं हो पाया. पाठ न हो पाने का यह सिलसिला 6, 7 और 8 जून तक चला.

QS World University Ranking 2025 जारी, इस यूनिवर्सिटी ने हासिल कि टॉप पोजिशन

छत्रपति शिवाजी का रायगढ़ के किले में राज्याभिषेक


6 जून के नाम पर एक और ऐतिहासिक घटना भी दर्ज है. वह 6 जून का ही दिन था, जब मुगलों के साम्राज्यवादी सपनों को हकीकत में बदलने से रोकने के लिए भारत के महान सपूत छत्रपति शिवाजी का रायगढ़ के किले में राज्याभिषेक हुआ था और उन्हें छत्रपति की उपाधि से नवाजा गया था.

देश दुनिया के इतिहास में छह जून की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:

1674 : छत्रपति शिवाजी महाराज का रायगढ़ के किले में राज्याभिषेक.
1916 : अमेरिका के ईस्ट क्लीवलैंड में महिलाओं को वोट का अधिकार दिया गया.
1919 : फिनलैंड ने बोलशेविक के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
1944 : द्वितीय विश्व युद्ध में अमेरिका और मित्र देशों की सेनाओं ने नॉर्मैंडी पर आक्रमण किया. यह इतिहास में समुद्र, जमीन और हवा से होने वाला सबसे बड़ा आक्रमण था.
1966 : अश्वेतों के मानवाधिकारों के पैरोकार जेम्स मेरिडिथ कार्यकर्ता पर गोली चली. घटना के समय अफ्रीकी-अमेरिकी मूल के मेरिडिथ अश्वेतों के दमन के खिलाफ पदयात्रा पर निकले थे.
1967 : इजरायली सेना ने गाजा पर कब्जा किया.
1981 : बिहार की बाघमती नदी में एक ट्रेन गिर जाने से क़रीब 800 लोगों की मौत. इसे देश के सबसे बड़े ट्रेन हादसों में शुमार किया जाता है. मानसी से सहरसा जा रही इस यात्री गाड़ी के नौ में से सात डिब्बे नदी में जा गिरे थे.
1995 : पाकिस्तान में बाल अपराधियों को कोड़े मारने अथवा उनकी फ़ांसी की सज़ा पर रोक.
1997 : बैंकॉक में भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका एवं थाईलैंड ने ‘बिम्सटेक’ नामक आर्थिक सहयोग समूह का गठन किया.
2002 : इस्रायली सेना ने रामल्ला में फ़लस्तीनी नेता यासिर अराफात के मुख्यालय पर हमला किया.
2004 : भूतपूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन का निधन.
2005 : ईरान गैस पाइप लाइन योजना पर भारत और पाकिस्तान में सहमति.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें