Loading election data...

8 July History: आज है बंगाल की दो महान विभूतियों का जन्मदिन, जानें भारत और विश्व में महत्वपूर्ण घटनाएं

8 July History: आज 8 जुलाई का दिन इतिहास के मामले में काफी खास है. यहां जानें आज के ऐतिहासिक घटनाओं के बारे में

By Shaurya Punj | July 8, 2024 1:14 PM
an image

8 July History: इतिहास के मामले में आज आठ जुलाई का दिन एक खास है. खासतौर से आज भारत के राज्य पश्चिम बंगाल के लिए दिन महत्वपूर्ण है क्योंकि आज राज्य के में महान राजनीतिज्ञ ज्योति बसु और भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल में से एक सौरव गांगुली का जन्म हुआ था.

कौन थे ज्योति बसु

ज्योति बसु को राज्य के मुख्यमंत्री पद पर सर्वाधिक लंबे समय तक आसीन रहने का रिकार्ड बनाया है. उन्हें कम्युनिस्ट राजनीति के पितामह कहा जाता है.

Chandrashekhar Death Anniversary 2024 पर जानें सीधे देश के प्रधानमंत्री बनने वाले नेता के प्रेरणादायक कोट्स

पूर्व क्रिकेट कप्तात सौरव गांगलु मना रहे हैं आज अपना जन्मदिन

आज ही के दिन पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखने वाले भारत के सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगलु का जन्म हुआ था उन्होंने अपने जुझारू एवं आक्रामक तेवर से भारतीय क्रिकेट की सूरत ही बदल दी. सौरव बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज रह चुके हैं.

देश-दुनिया के इतिहास में आठ जुलाई की को ये महत्वपूर्ण घटना दर्ज हैं

1497: आज ही के दिन पुर्तगाली नाविक वास्को डी गामा अपने जहाज से रवाना हुए थे. वो समुद्र से भारत की यात्रा करने वाले पहले यूरोपीय बने थे.
1792: फ्रांस ने पर्शिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा की गई थी.
1836: आज ही के दिन महान वैज्ञानिक चार्ल्स डार्विन शोध करने सेंट हेलेना पर पहुंचे थे.
1914: कम्युनिस्ट राजनीति के पितामह, वामपंथी नेता एवं पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद पर लंबे समय तक कार्यरत रहे ज्योति बसु का जन्म आज ही के दिन हुआ था.
1963: अमेरिका ने क्यूबा के साथ अपने सभी वित्तीय लेनदेन बंद किए थे.
1972: भारतीय क्रिकेट कप्तान के रुप में टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले सौरव गांगुली का जन्म आज ही के दिन हुआ था.
1981: फ्रांस के प्रधानमंत्री मॉरिस ने बैंकों और कुछ बड़े उद्योगों का राष्ट्रीयकरण किया.
1994: उत्तर कोरिया के तानाशाह और संस्थापक किम इल सुंग का निधन.
2007: पूर्व प्रधानमंत्री एवं समाजवादी नेता चंद्रशेखर का निधन.
2016: पाकिस्तान के विश्व प्रसिद्ध ईधी फाउंडेशन के संस्थापक अब्दुल सत्तार ईधी का निधन.

Exit mobile version