Aaj ka Itihaas 2 July: आज ही के दिन हुई थी बंगाल के अंतिम नवाब सिराजुद्दौला की हत्या
Aaj ka Itihaas 2 July: आज 2 जुलाई का दिन एतिहासिक मामलों में काफी खास है. आज ही के दिन अंतिम स्वतंत्र नवाब सिराजुद्दौला की हत्या हुई थी. यहां जानें आज के एतिहासिक घटनाओं के बारे में
Aaj ka Itihaas 2 July: दो जुलाई का दिन इतिहास के मामले मे खास है. इसी दिन बंगाल के अंतिम स्वतंत्र नवाब सिराजुद्दौला की हत्या हुई थी, साथ ही प्लासी की लड़ाई में नवाब की सेना के सेनापति मीर जाफर ने धोखा किया था. सिराजुद्दौला की हत्या को लेकर ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और मीर जाफर के बीच समझौता हुआ था. नवाब सिराजुद्दौला की कब्र पश्चिम बंगाल में स्थित मुर्शिदाबाद के खुशबाग में है.
यहां हम प्रस्तुत कर रहे हैं आज 2 जुलाई से संबंधित एतिहासिक घटनाओं का ब्योरा है
1306 : अलाउद्दीन खिलजी ने किया था सिवाणा पर आक्रमण.
1757 : प्लासी की लड़ाई में हार के बाद बंगाल के अंतिम नवाब सिराजुद्दौला की हुई थी हत्या.
World UFO Day 2024 आज, जानें इस खास दिन का इतिहास और महत्व
1897 : गुगलेल्मो मारकोनी को रेडियो का पेटेंट मिला.
1983 : परमाणु बिजली केंद्र की पहली इकाई ने कलपक्कम में काम करना आज ही के दिन शुरू किया था.
1990 : सऊदी अरब में मक्का-मीना में भगदड़ से 1,426 हज यात्रियों की हुई थी मौत.
1972 : भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तानी पीएम जुल्फिकार अली भुट्टो ने 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के बाद शिमला संधि पर हस्ताक्षर किया.
1985 : आंद्रेई ग्रोमिको को सोवियत संघ के राष्ट्रपति निर्वाचित किया गया.
1940 : ब्रिटिश सरकार ने सुभाषचन्द्र बोस को विद्रोह भड़काने के आरोप में किया था गिरफ्तार.
1940 : आज ही के दिन ऑपरेशन सी लायन की शुरुआत हुई थी.
1941: लेम्बर्ग में नाजी नरसंहार में करीब 7000 लोग मारे गए.
1949 : वियतनाम देश को आज ही के दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली.
1962 : अरकंसास के रोजर्स में अपना पहला वॉलमार्ट स्टोर खोला गया.
1993 : अध्यादेश के जरिए ओएनजीसी को कॉरपोरेशन में बदला.
2002 : हेपेटाइटिस सी की जांच को भारतभर में अनिवार्य किया गया.
2004 : छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन को यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया.