21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ahilyabai Holkar Birth Anniversary 2024 पर आज जानें उनके बारे में अनसुनी बातें

Ahilyabai Holkar Birth Anniversary 2024: आज 31 मई को महारानी अहिल्याबाआ होल्कर की जयंती है. महारानी अहिल्याबाआ होल्कर अपने समय की सर्वश्रेष्ठ योद्धा रानियों में से एक थीं. जानें उनके बारे में अनसुनी बातें

Ahilyabai Holkar Birth Anniversary 2024: आज यानी 31 मई को महारानी अहिल्याबाआ होल्कर की जयंती मनाई जा रही है. इस साल उनकी 299 वीं जयंती है. महारानी अहिल्याबाई होल्कर को भारतीय इतिहास की सबसे बेहतरीन महिला शासकों में से एक माना जाता है. उनके पिता, मनकोजी सिंधिया (शिंदे), धनगर परिवार के वंशज थे, जो गांव के पाटिल थे. उस समय जब महिलाओं को स्कूल जाने की अनुमति नहीं थी, अहिल्याबाई के पिता ने उन्हें पढ़ना-लिखना सिखाया. आपको बता दें महारानी अहिल्याबाआ होल्कर अपने समय की सर्वश्रेष्ठ योद्धा रानियों में से एक थीं, जो अपनी प्रजा की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहती थीं.

विक्रमशिला विश्वविद्यालय में ऐसे होती थी तंत्रयान की पढ़ाई, खिलजी की गलती से हुआ जमींदोज

जानें किस साल हुआ था महारानी अहिल्याबाई होल्कर का जन्म

जानकारों के अनुसार महारानी अहिल्याबाई होल्कर का जन्म 31 मई 1725 को महाराष्ट्र के चौंडी गांव में हुआ था, जिसे वर्तमान में अहमदनगर के नाम से जाना जाता है. अहिल्याबाई होल्कर का विवाह मल्हार राव के बेटे खंडेराव से हुआ था, लेकिन साल 1754 में पति की मृत्यु के बाद महारानी ने सती होने का फैसला लिया था. अहिल्याबाई के पति खंडेराव होल्कर 1754 में कुंभेर की लड़ाई में मारे गए थे. बारह साल बाद, उनके ससुर मल्हार राव होल्कर की मृत्यु हो गई. उसके एक साल बाद उन्हें मालवा साम्राज्य की रानी के रूप में ताज पहनाया गया. उन्होंने अपने राज्य को लूटने वाले आक्रमणकारियों से बचाने की कोशिश की. उन्होंने खुद युद्ध में सेनाओं का नेतृत्व किया. उन्होंने तुकोजीराव होल्कर को सेना प्रमुख नियुक्त किया.

लोगों की मूलभूत जरूरतों का रखा ध्यान

आपको बता दें महारानी अहिल्याबाई होल्कर एक शिक्षित महिला थीं. कई साल उन्होंने इंदौर शहर पर राज किया था, और वहां कि जनता के लिए कई सारे काम भी किए. अपने अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने पूरे देश की सड़कों को बनवाया, पानी की टंकियां लगवाईं और धर्मशालाओं का निर्माण कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें