22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chandrashekhar Death Anniversary 2024 पर जानें सीधे देश के प्रधानमंत्री बनने वाले नेता के प्रेरणादायक कोट्स

Chandrashekhar Death Anniversary 2024: युवा तुर्क के नाम से मशहूर रहे दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की आज पुण्यतिथि है. यहां जानें चंद्रशेखर के प्रेरणादायक कोट्स

Chandrashekhar Death Anniversary 2024 , Chandrashekhar Quotes, Chandrashekhar Quotes in Hindi: पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जिन्हें युवा तुर्क के नाम से भी जाना जाता है उनकी आज पुण्यतिथि है. आपको बता दें उन्होंने राज्य मंत्री या केंद्र में मंत्री बने बिना ही सीधे प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. आज हम आपको यहां बतानें वाले हैं चंद्रशेखर के प्रेरणादायक कोट्स के बारे में

“मैं 10 प्रतिशत राजनीतिज्ञ और 90 प्रतिशत इंसान हूं.”

चंद्रशेखर

“ऐसा समय आता है जब किसी को चुनना होता है कि घुटने टेककर आशीर्वाद लेना है या खड़े होकर अपनी गिनती करवानी है. मैं दूसरा विकल्प चुनता हूं.”

चंद्रशेखर

8 July History: आज है बंगाल की दो महान विभूतियों का जन्मदिन, जानें भारत और विश्व में महत्वपूर्ण घटनाएं

The Longest Rivers in India: जानें भारत की Top 10 सबसे लंबी नदियों के बारे में

“एक बाध्यकारी असहमतिवादी, वह हमेशा सरकारी सत्ता के दायरे से बाहर रहा – एक ऐसा तथ्य जिसने उसे एक पहेली बना दिया है.”

-चंद्रशेखर

“ऐसा समय आता है जब किसी को चुनना होता है कि घुटने टेककर आशीर्वाद लेना है या खड़े होकर अपनी गिनती करवानी है. मैं दूसरा विकल्प चुनता हूं.”

-चंद्रशेखर

आपातकाल के दौरान हुई थी गिरफ्तारी

25 जून 1975 को आपातकाल की घोषणा कि गई थी. इस आपातकाल के दौरान चन्द्र शेखर गिरफ्तार कर लिया गया था. आपको बता दें चन्द्र शेखर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के शीर्ष निकायों, केंद्रीय चुनाव समिति तथा कार्य समिति के सदस्य भी थे.

4260 किलोमीटर की मैराथन दूरी पैदल तय की थी

6 जनवरी 1983 से 25 जून 1983 तक दक्षिण के कन्याकुमारी से नई दिल्ली में राजघाट (महात्मा गांधी की समाधि) तक लगभग 4260 किलोमीटर की मैराथन दूरी चन्द्र शेखर ने पैदल (पदयात्रा) तय की थी.

 The World’s Cleanest Countries, दुनिया के टॉप 10 सबसे साफ-सुथरे देश, पर्यावरणीय संरक्षण की एक मिसाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें