22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Current Affairs 26 June 2024: ये देश 2036 ओलम्पिक की मेजबानी के लिए दावेदारी करेगा , यहां पढ़े आज का करेंट अफेयर्स

Current Affairs in Hindi 26 June 2024: आज 26 जून का दिन कई मायनों में खास है. अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ करंट अफेयर्स के प्रश्न जिससे आप अपनी तैयारी और मजबूत कर सकते हैं.

Current Affairs in Hindi 26 June 2024: इन दिनों बैंकिंग, रेलवे, एसएससी समेत कई राष्ट्र और राज्य कि कंपिटेटिव परीक्षाओं में नियुक्ति निकाली गईं हैं. इन एक्जाम्स में करंट अफेयर्स से प्रश्न पूछे जाते हैं. आइए यहां जानें कुछ करंट अफेयर्स के प्रश्नों के बारे में जो आपकी तैयारी को मजबूती देंगे. करंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर की सहायता से प्राइवेट और सरकारी परीक्षाओं में बेहतर अंक प्राप्त करने और ज्ञान बढ़ाने में मदद मिलेगी.

Q 1. ‘संयुक्त राष्ट्र लोकसेवा दिवस’ कब मनाया गया?

a. 21 जून
b. 23 जून
c. 22 जून
d. 24 जून

Q 2. कहां के वैज्ञानिकों ने अवरक्त लाइट को दृश्यमान बनाने के लिए उपकरण विकसित किया है ?

a. IIT गुवाहाटी
b. IISc बेंगलुरू
c. IIT मद्रास
d. IIM अहमदाबाद

Q 3. कौन सी राज्य सरकार ने घोषणा कि है कि वो भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए नई नीति लाएगी ?

a. पश्चिम बंगाल
b. उत्तर प्रदेश
c. हिमाचल प्रदेश
d. गुजरात

Q 4 . भारती AXA ने किसे नया अध्यक्ष नियुक्त किया है ?

a. ओंकार साल्वी
b. अखिल गुप्ता
c. अमित गोयल
d. संदीप जैन

Q 5. अंतर्राष्ट्रीय अलगाव के बीच पुतिन ने किस देश के साथ रिश्ते मजबूत किए हैं?

a. UAE
b. ऑस्ट्रेलिया
c. वियतनाम
d. सिंगापुर

Q 6. किसने हाल ही में इस टी20 वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक ली है ?

a. कुलदीप यादव
b. तंजीम अहमद
c. पैट कमिंस
d. जसप्रीत बुमराह

Q 7. किस बैंक को APY कार्यान्वयन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है?

a. बंधन बैंक
b. कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक
c. यस बैंक
d. इंडियन बैंक

Q 8. एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार 2023 में भारत में FDI में कितने प्रतिशत की गिरावट आयी है ?

a. 28%
b. 32%
c. 43%
d. 48%

Q 9. लक्ष्मीकांत दीक्षित का हाल ही में निधन हुआ है वे कौन थे ?

a. गजल गायक
b. पुजारी
c. अभिनेता
d. लेखक

Q 10. किसे BEL के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?

a. सुधाकर राव
b. अश्वनी कुमार
c. मनोज जैन
d. सुबोध कुमार

Q 11. हाल ही में भारत सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए किसके साथ समझौता किया है ?

a. ADB
b. NABARD
c. फेडरल रिजर्व बैंक
d. WHO

Q 12. कौनसा देश 2036 ओलम्पिक की मेजबानी के लिए दावेदारी करेगा ?

a. UAE
b. भारत
c. जर्मनी
d.इटली

Q 13. हाल ही में किस देश के तट पर मोतियों के लिए प्रसिद्ध चौथी सदी का एक खोया हुआ शहर खोजा गया है ?

a. जापान
b. अमेरिका
c. UAE
d. चीन

Q 14. किसने IMC चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है ?

a. विनय बिंद्रा
b. इंद्रपाल सिंह
c. संजय मारीवाला
d. राकेश रंजन

Q 15. MSDE ने कृषि कौशल को बढ़ावा देने के लिए किस देश के साथ साझेदारी की है ?

a. इटली
b. ऑस्ट्रेलिया
c. UAE
d. कनाडा

(Answers: 1-b, 2-b, 3-b, c-b, 4-b, 5-c, 6-c, 7-b, 8-c, 9-b, 10-c, 11-a, 12-b, 13-c, 14-c, 15-b)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें