Current Affairs 27 June 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों को करंट अफेयर्स के प्रश्नों से अप़डेट रहना होता है. अगर आप भी बैंकिगं, रेलवे, एसएससी या फिर किसी अन्य परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं आज 27 जून से संबंधित कुछ जेनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स के प्रश्न
Q 1. हर वर्ष किस तिथि को दुनियाभर में ‘अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस’ मनाया जाता है?
a. 21 जून
b. 23 जून
c. 22 जून
d. 24 जून
Q 2. भारत ने आईसीसी टी-20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 के दूसरे मैच में किसको 50 रनों से हराया है?
a. इंग्लैंड
b. श्रीलंका
c. बांग्लादेश
d. वेस्ट इंडिज
Q 3.किस राज्य में ‘मुख्यमंत्री बहन-बेटी स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना’ शुरू की जाएगी?
a. राजस्थान
b. हरियाणा
c. बिहार
d. झारखंड
Q 4.केंद्र सरकार ने किस वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) का नया महानिदेशक नियुक्त किया है?
a. प्रदीप सिंह खरोला
b. प्रकाश सिंह रावत
c. सतवीर बक्शी
d. राम प्रकाश
Q 5.प्रश्न. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करवाने वाले किस पंडित का निधन हो गया है?
a. पंडित रमाकांत पांडे
b. हरिहर मिश्रा
c. सिद्देश्वरकांत
d. पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित
Q 6. कौन सी राज्या सरकार ने पुरुष और महिला भारतीय हॉकी टीमों के लिए 2036 तक स्पॉन्सरशिप करेगी?
a. पश्चिम बंगाल
b. तमिल नाडु
c. ओडिशा
d. केरल
Q 7.प्रश्न. 24 जून 2024 से किसका पहला सत्र शुरू हुआ?
a. 17वीं लोकसभा
b. 18वीं लोकसभा
c. 19वीं लोकसभा
d. 20वीं लोकसभा
Q 8.प्रश्न. मध्य प्रदेश के सभी 55 जिलों में एक जुलाई से किसका शुभारंभ किया जाएगा?
a. पीएम बेस्ट कॉलेज
b. प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस
c. प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ इक्सीलेंस
d. प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ इंटिग्रिटी
Q 9.वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण कहाँ में ‘53वीं जीएसटी परिषद बैठक’ की अध्यक्षता की?
a. नई दिल्ली
b. उत्तर प्रदेश
c. बिहार
d. छत्तीसगढ़
Q 10. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने एनसीआर में वृक्षारोपण का कितना है?
(a) 4.0 करोड़
(b) 4.5 करोड़
(c) 5.0 करोड़
(d) 5.5 करोड़
(1-b, 2-c, 3-d, 4-a, 5-d, 6-c, 7-b ,8-b, 9-a, 10-b)
आज ही के दिन दुनिया का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र सक्रिय हुआ
27 जून, 1954 को, पावर ग्रिड के लिए बिजली पैदा करने वाला दुनिया का पहला परमाणु ऊर्जा स्टेशन, ओबनिंस्क परमाणु ऊर्जा संयंत्र, सोवियत संघ के ओबनिंस्क में परिचालन शुरू हुआ.