Current Affairs: देखें आज 25 दिसंबर के करेंट अफेयर्स, 10 सवाल और उनके जवाब
Current Affairs: आज 25 दिसंबर को हम आपको बताएंगे देश दुनिया से जुड़े 10 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स के सवाल और उनके जवाब.
1. किसके द्वारा 30 दिसंबर को ‘स्पैडएक्स मिशन’ लॉन्च किया जाएगा?
Ans. ISRO
2. गणतंत्र दिवस परेड 2025 के लिए विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कुल कितने झांकियों का चयन किया गया है?
Ans. 15
3. हाल ही में किस राज्य को वॉल स्ट्रीट जर्नल द्वारा ‘2025 के लिए वैश्चिक गंतव्यों’ में से एक के रूप में मान्यता दी गई है?
Ans. मध्य प्रदेश
4. हाल ही में निसान और होंडा ने विलय की घोषणा की, जिसे किस वर्ष तक पूरा किया जाने का लक्ष्य है?
Ans. वर्ष 2026
5. हाल ही में रक्षा मंत्रालय द्वारा किसके समग्र क्षमता विकास पर विचार करने के लिए एक समिति गठित की गई है?
Ans. भारतीय वायुसेना
6. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस राज्य में 47 इथेनॉल परियोजनाओं को ऋण सब्सिडी के लिए मंजूरी दी है?
Ans. बिहार
7. हाल ही में दलित छात्रों के लिए __ में डॉ अम्बेडकर छात्रवृत्ति शुरू की गयी है
Ans. दिल्ली
8. भारत और किस देश के बीच रक्षा और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में कई द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए?
Ans. कुवैत
9. हाल ही में कहां वस्तु एवं सेवा कर परिषद की 55वीं बैठक आयोजित हुई है?
Ans. जैसेलमेर
10. प्रतिवर्ष किस तारीख को भारत में ‘सुशासन दिवस’ मनाया जाता है?
Ans. 25 दिसंबर
ऐसी सामान्य ज्ञान से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Also Read: JSSC CGL: इस दिन जारी होगा जेएसएससी सीजीएल का कट ऑफ, आयोग ने दी जानकारी
Also Read: Sarkari Naukri: CRPF में बिना किसी परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, 75000 मिलेगा वेतन