Current Affairs: देखें आज 27 नवंबर के करेंट अफेयर्स, 10 सवाल और उनके जवाब
1. टाइम्स हायर एजुकेशन ( THE ) की “वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग, 2025” में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने लगातार _ शीर्ष स्थान हासिल किया है. Ans. 09वें वर्ष 2. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के किस अंग ने मानवता के विरुद्ध अपराधों पर ऐतिहासिक संधि के लिए प्रस्ताव पारित किया है? Ans. महासभा 3. कौन सा देश […]
1. टाइम्स हायर एजुकेशन ( THE ) की “वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग, 2025” में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने लगातार _ शीर्ष स्थान हासिल किया है.
Ans. 09वें वर्ष
2. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के किस अंग ने मानवता के विरुद्ध अपराधों पर ऐतिहासिक संधि के लिए प्रस्ताव पारित किया है?
Ans. महासभा
3. कौन सा देश 26 नवंबर से 13वें संयुक्त राष्ट्र वैश्विक भू-स्थानिक सूचना प्रबंधन की मेजबानी करेगा?
Ans. भारत
4. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 25 नवंबर को कहां ‘टीचर एप’ (Teacher App) का अनावरण किया है?
Ans. नई दिल्ली में
5. हाल ही में किस राज्य में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जन-मन योजना के अंतर्गत 76 सड़कों के निर्माण की मंजूरी दी है?
Ans. आंध्र प्रदेश
6. केंद्र सरकार ने नीति आयोग की प्रमुख पहल ‘अटल इनोवेशन मिशन’ को कब तक जारी रखने की मंजूरी दे दी है?
Ans. 31 मार्च 2028
7. हाल ही में किसके द्वारा ऋतु के अनुसार, चिकित्सा सलाह देने के लिए ‘प्रकृति परीक्षण अभियान’ शुरू किया गया है?
Ans. आयुष मंत्रालय
8. हाल ही में जारी रिपोर्ट में भारत ने AI अनुसंधान प्रकाशनों में कौन सा स्थान हासिल किया है?
Ans. तीसरा
9. हाल ही में दिल्ली सरकार ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को कितने रुपए प्रति माह वृद्धा पेंशन देने की घोषणा की है?
Ans. 2500 रुपए
10. प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘राष्ट्रीय दुग्ध दिवस’ मनाया जाता है?
Ans. 26 नवंबर
ऐसी सामान्य ज्ञान से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Also Read: Sarkari Naukri: IIT दिल्ली में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 75000 तक मिलेगा वेतन
Also Read: Bihar Success Story: अंडे और सब्जी बेचकर किया गुजारा, ऐसे की तैयारी और बन गए IAS Officer