1. हाल ही में किस देश ने चीन के ‘बेल्ट एंड रोड’ इनिशिएटिव से बाहर निकलने की घोषणा की है?
Ans. पनामा
2. हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Al) सम्मेलन कहां आयोजित हुआ है?
Ans. पेरिस
3. हाल ही में किस राज्य सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कई प्रमुख पहलों को लागू किया है?
Ans. ओडिशा
4. हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट ने ‘स्किल इंडिया प्रोग्राम’ स्कीम को कब तक जारी रखने की मंजूरी दी है?
Ans. वर्ष 2026
5. हाल ही में ‘कौशल उदय टोंगईं’ प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ कहां किया है?
Ans. त्रिपुरा
6. हाल ही में भारत ने कितने गीगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य हासिल किया है?
Ans. 100 गीगावाट
7. हाल ही में ISRO ने किस आईआईटी संस्थान में FEAST सॉफ्टवेयर का नवीनतम संस्करण लॉन्च किया है?
Ans. आईआईटी हैदराबाद
8. राजनीतिक उथल-पुथल से जूझ रहे किस देश ने ‘ऑपरेशन डेविल हंट’ अभियान शुरू किया है?
Ans. बांग्लादेश
9. हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने पिनाका रॉकेट प्रणाली के लिए कितने करोड़ रुपए के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans. 10,000 करोड़ रुपए
10. हाल ही में किस देश ने छठी पीढ़ी का लड़ाकू विमान J 36 निर्मित किया है, जिसे आकाश का सुपर वेपन कहा जा रहा है?
Ans. चीन ने
Also Read: Pariksha Pe Charcha: “सबके पास सिर्फ 24 घंटे”, PM Modi ने छात्रों को टाइम मैनेजमेंट पर दिए टिप्स
Also Read: Pravesh Verma Education: कितने पढ़े लिखे हैं अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा ?