16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diamond in Madhya Pradesh: खदान में खुदाई करते समय मजदूर को मिला 1 करोड़ रुपए कीमत का हीरा, आइए जानें किस जिले में है हीरे का भंडार

Diamond in Madhya Pradesh: आज इस लेख के माध्यम से हम आपको मध्य प्रदेश के एक ऐसे मजदूर के बारे में बताएंगे जिसे खुदाई करते समय करोड़ों का हीरा मिला और यह हीरा मध्य प्रदेश के पन्ना जिले और सतना के कुछ हिस्सों में भी पाया जाता है. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.

Diamond in Madhya Pradesh: हाल ही में मध्य प्रदेश राज्य से एक खबर आई कि वहां खुदाई करते समय एक मजदूर को हीरा मिला, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये तक बताई जा रही है. आज इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि मध्य प्रदेश में किस जगह पर उस मजदूर को हीरा मिला. तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि मध्य प्रदेश के किस जिले में हीरे का भंडार है.

आपको बता दें कि हीरा खोजने वाले मजदूर का नाम राजू है और वह पिछले 10 सालों से हीरे की खदान में खुदाई कर रहा था और उसे उम्मीद थी कि एक दिन उसे हीरा जरूर मिलेगा. जिस पल का उसे इंतजार था वो आ ही गया और उसे खदान से 19 कैरेट 22 सेंट का चमचमाता हीरा मिल गया. उसे यह हीरा कृष्णा कल्याणपुर पट्टी उथली हीरा खदान में मिला जो मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में स्थित है.

इस दिन होगी यूपी पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा, जारी हुए री- एग्जाम डेट्स

Diamond in Madhya Pradesh

यदि मध्य प्रदेश में हीरे की खदानों की बात करें तो इसका भंडार पन्ना जिले में है और इस जिले को देश की एकमात्र हीरे की खदान होने का गौरव प्राप्त है तथा देश के हीरे वितरण का 90.18% हिस्सा अकेले मध्य प्रदेश में है.

अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस 59
Diamond in Madhya Pradesh

Diamond in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में कौन से जिले में हीरा पाया जाता है

मध्य प्रदेश का पन्ना जिला अपनी हीरे की खदानों के लिए मशहूर है. जैसा कि ऊपर बताया गया है, पूरे भारत के हीरे वितरण का 90.18% हिस्सा अकेले मध्य प्रदेश में है. और राष्ट्रीय खनिज विकास के अनुसार, यहाँ हीरे की संख्या 976.05 हज़ार कैरेट होने का अनुमान है. पन्ना जिले के मंझगांव में एक हीरा भंडार है जो अभी भी चालू है. इसके साथ ही राजू को जिस हीरे की खोज हुई है, वह सतना की उथली हीरा खदान में मिला था और यहां से 400 कैरेट हीरे निकले रहें हैं.

पढ़ें: International Airports of India

Diamond in Madhya Pradesh: उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको पता चल गया होगा कि 1 करोड़ का हीरा किसे और कहां से मिला. साथ ही आपको यह भी पता चल गया होगा कि मध्य प्रदेश के किस जिले में हीरे की खदान है और वहां कितने कैरेट का हीरा निकल रहा है.

यह भी पढ़ें: List of Bird Sanctuary in India

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें