GK Questions: मंगल पांडे के जन्मदिवस पर जानें 10 महत्वपूर्ण प्रश्न
GK Questions: आज एक वीर भारतीय सैनिक का जन्मदिन है. उन्हें प्रथम स्वतंत्रता सेनानी के रूप में भी जाना जाता है. आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम 10 महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में जानेंगे.
GK Questions: मंगल पांडे एक बहादुर भारतीय सैनिक थे जिनका जन्म 19 जुलाई 1827 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नगवा गांव में हुआ था. उन्होंने ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ भारतीय विद्रोह में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसे प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के रूप में भी जाना जाता है. 29 मार्च 1857 को ब्रिटिश अधिकारियों पर उनका हमला भारतीय विद्रोह के रूप में जानी जाने वाली पहली बड़ी घटना थी.
GK Questions: जानिए कौन थे मंगल पांडे
बंगाल नेटिव इन्फैंट्री की 34वीं रेजिमेंट में सिपाही के तौर पर सेवा देने वाले मंगल पांडे ‘सिपाही विद्रोह’ या ‘स्वतंत्रता के पहले युद्ध’ के सबसे प्रमुख व्यक्तियों में से एक थे. उन्हें “शहीद मंगल पांडे” के नाम से भी जाना जाता है, वे भारत के पहले स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे जिन्हें अंग्रेजों ने फांसी दी थी.
आइये जानते हैं उनसे जुड़े 10 महत्वपूर्ण सवाल
1. मंगल पांडे को फांसी कब दी गई था?
8 अप्रैल 1857
2. मंगल पांडे ने क्या नारा दिया था?
“मारो फिरंगी को”
3. मंगल पांडे के माता-पिता का क्या नाम था?
माता का नाम अभय रानी और पिता का नाम दिवाकर पांडे
4. मंगल पांडे का जन्म कहां हुआ था?
19 जुलाई, 1827
5. मंगल पांडे कहां के रहने वाले थे?
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले
6. मंगल पांडे ने किसकी हत्या की थी?
ह्यूसन और बाउ
7. मंगल पांडे कौन सी छावनी से थे?
बैरकपुर छावनी
8. मंगल पांडे की पत्नी का नाम क्या था?
उर्मिला पांडे
9. 1857 में अंग्रेजों ने किसे फांसी दी थी?
मंगल पांडे
10. मंगल पांडे को कब गिरफ्तार किया गया
29 मार्च 1857
पढ़ें: अंग्रेजी के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली चार भाषाएं कौन सी हैं, यहां जानें