Loading election data...

JSSC CGL Exam 2024 में पूछे जा सकते हैं विश्व की खुफिया/जासूसी एजेंसियां से ये प्रश्न

JSSC CGL Exam 2024 यहाँ हम विभिन्न देशों की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के बारे में जानेंगे. ये खुफिया और जासूसी एजेंसियाँ राष्ट्रीय सुरक्षा को बनाए रखने और देश की विभिन्न प्रकार की आंतरिक घटनाओं से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.

By Govind Jee | July 16, 2024 4:52 PM
an image

JSSC CGL Exam 2024 किसी भी देश के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा बनाए रखने और विभिन्न प्रकार की आपराधिक घटनाओं से निपटने के लिए खुफिया और जासूसी एजेंसियां ​​बहुत आवश्यक होती हैं. दुनिया भर की सभी सुरक्षा एजेंसियां ​​अपने द्वारा बनाए गए नीति निर्माताओं से अपने राष्ट्र की रक्षा करती हैं. ये एजेंसियां ​​देश में राष्ट्रीय सुरक्षा का उल्लंघन करने वालों पर भी कड़ी नजर रखती हैं. आज हम इस लेख में दुनिया भर में राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में जानेंगे. इसमें 10 ऐसे प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं जिनके माध्यम से आप अपनी प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं.

1. भारत की खुफिया एजेंसी का नाम क्या है?

रिसर्च एंड एनालिसिस विंग जिसे राॅ भी कहा जाता है.

2. CIA कहाँ की खुफिया एजेंसी है?

अमेरिकी

3. चीन की खुफिया एजेंसी का नाम क्या है?

एमएसएस

4. श्रीलंका की खुफिया एजेंसी का नाम क्या है?

स्टेट इंटेलिजेंस सर्विस (एसआईएस) 

5. रूस खुफिया एजेंसी का नाम क्या है?

संघीय सुरक्षा सेवा ( FSB )

6. इटली की खुफिया एजेंसी का नाम क्या है?

एजेंजिया इंफॉर्माजियोनी ई सिकुरेज़ा एस्टर्ना

7. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी कौन सी है?

इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI)

8. इंग्लैंड की खुफिया एजेंसी का क्या नाम है?

MI6: मिलि‍ट्री इंटेलिजेंस सेक्शन-6 

9. फ्रांस की खुफिया एजेंसी कौन सी है?

बाह्य सुरक्षा महानिदेशालय

10. अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी कौन सी है?

NDS

JSSC CGL Exam 2024 यहाँ हम विभिन्न देशों की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के बारे में जानेंगे. ये खुफिया और जासूसी एजेंसियाँ राष्ट्रीय सुरक्षा को बनाए रखने और विभिन्न प्रकार के अपराधों से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. आपको बता दें कि इन एजेंसियों की भूमिकाएँ और कार्य अलग-अलग देशों में अलग-अलग होते हैं, लेकिन इनका उद्देश्य अपने देशों को आंतरिक और बाहरी खतरों से बचाना होता है ताकि उनके राष्ट्र की शांति बनी रहे.

पढ़ें: क्या आप जानते हैं कि भारत में है दुनिया का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र

यह भी पढ़ें: Countries and Currencies

Exit mobile version