13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें क्या है Charles Darwin Theory, यहां देखें इससे जुड़े परीक्षा में पूछे जानेवाले प्रश्न

Charles Darwin theory: मानव बंदर से कैसे परिवर्तित हुआ इंसान के रूप में, देखें क्या बताती है डार्विन की थ्योरी, जानें इससे जुड़े ऐसे प्रश्न उत्तर जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं.

Charles Darwin Theory: चार्ल्स डार्विन का 1809 में हुआ था. इनके पिता रॉबर्ट डार्विन और मां सुसान डार्विन दोनों ही जाने-माने डॉक्टर थे, इसलिए वो चाहते थे कि चार्ल्स भी डॉक्टर बनें.24 नवंबर 1859 को चार्ल्स डार्विन की लिखी हुई किताब ‘ऑन द ओरिजन ऑफ स्पेशीज बाय मीन्स ऑफ नेचरल सिलेक्शन’ पब्लिश हुई थी इस किताब में एक चैप्टर था, ‘थ्योरी ऑफ इवोल्यूशन’ जिसमें उन्होंने ये बताया है की इंसान कैसे बंदर से इंसान बना और उनका मानना था कि हम सबके पूर्वज एक ही है.

Charles Darwin Theory: क्या है डार्विन थ्योरी ऑफ इवोल्यूशन

चार्ल्स डार्विन के अनुसार प्रकृति क्रमिक परिवर्तन द्वारा अपना विकास करती है. उनका ये मानना था कि हम सभी के पूर्वज एक ही है. इस धरती पर मौजूद सभी प्रजाति चाहे वह पेड़ की हो या फिर जानवर या मानव की, सभी एक-दूसरे से संबंधित हैं. साल 1858 में डार्विन ने ‘थ्योरी ऑफ इवोल्यूशन’ को दुनिया के सामने रखा था. इस थ्योरी के अनुसार विशेष प्रकार की कई प्रजातियों के पौधे पहले एक ही जैसे थे, लेकिन दुनिया की अलग-अलग भौगोलिक स्थितियों में जीवित बचे रहने के संघर्ष के चलते उनकी रचना में बदलाव होता चला गया. जिसकी वजह से एक ही जाति के पौधे की कई प्रजातियां उत्पन्न हो गई.

Also Read: Best Colleges For ITI in India: आईटीआई के लिए भारत के इन कॉलेजों में ले सकते हैं एडमिशन

Charles Darwin Theory: कैसे मानव बंदर से इंसान में हुआ परिवर्तित

मानव के पूर्वज भी पहले बंदर हुआ करते थे. लेकिन बंदरों के अलग जगह अलग तरीके से रहने के कारण, उनके जरूरतों की वजह से उनमें धीरे-धीरे बदलाव आने शुरू हो गए. उनके अंदर आए बदलाव उनकी आगे की पीढ़ी में दिखने लगे, जो बदलते वक्त के साथ और बदलती चली गई. इस तरह क्रमिक विकास होते-होते बंदर की प्रजाति मानव जाति में परिवर्तित हो गई.डार्विन थ्योरी ऑफ इवोल्यूशन से अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सवाल पूछे जाते हैं.

यहां देखें कुछ प्रश्न और उत्तर जो ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं.

1.आनुवांशिकी के पिता के रूप में किसे जाना जाता है?

ग्रेगर मेंडेल को आनुवंशिकी के पिता के रूप में जाना जाता है क्योंकि उन्होंने आनुवंशिकता के बुनियादी सिद्धांतों की खोज की है.

2.डार्विन का प्रजनन सिद्धांत क्या है?

यह सिद्धांत ये बताता है कि छोटे, वंशानुगत विविधताओं के प्राकृतिक चयन की प्रक्रिया के माध्यम से जो व्यक्ति की प्रतिस्पर्धा, जीवित रहने और प्रजनन करने की क्षमता को बढ़ाती है, जीवों की सभी प्रजातियां उत्पन्न होती हैं और विकसित होती हैं. इस सिद्धांत को मूल रूप से विकास का सिद्धांत कहा जाता है.

3.प्राकृतिक चयन (natural selection) द्वारा प्रजातियों के विकास के सिद्धांत को किसने दिया था?

चार्ल्स रॉबर्ट डार्विन ने अपनी पुस्तक “प्रजातियों की उत्पत्ति” में विकास के सिद्धांत को दिया था.

4.चार्ल्स डार्विन कौन थे?

एक प्रकृतिवादी

5.चार्ल्स डार्विन किस लिए प्रसिद्ध थे?

विकासवादी सिद्धांत( इवोल्यूशन थ्योरी के लिए)

Also Read: CBSE CTET July Answer Key 2024 Soon: जल्द जारी होने वाला है सी टेट का आंसर की

Also Read: CLAT 2025 Registration Begins: क्लैट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से हुई शुरू, जानें आवेदन प्रोसेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें