21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

National Broadcasting Day 2024: जानें क्या है इस दिन का इतिहास और महत्व, देखें ब्रॉडकास्टिंग जर्नलिज्म में करियर

National Broadcasting Day 2024: 23 जुलाई को राष्ट्रीय प्रसारण दिवस के रूप में मनाया जाता है.यह दिन इस बात का प्रतीक है कि आज ही के दिन ऑल इंडिया रेडियो ने संगठित रेडियो प्रसारण की शुरुआत की थी. देखें खबर डिटेल में.

National Broadcasting Day 2024: आज के दिन यानी 23 जुलाई को हम भारतीय रेडियो के हमारे जीवन में विशेष और गहन प्रभाव के सम्मान में राष्ट्रीय प्रसारण दिवस के रूप में मनाते हैं.यह खास दिन भारत के पहले रेडियो प्रसारण के शुरुआत का भी प्रतीक है, जो आज हम “ऑल इंडिया रेडियो ” के रूप में जानते है.भारत में पहला रेडियो प्रसारण 1927 में इंडियन ब्रॉडकास्टिंग कंपनी के तहत बॉम्बे स्टेशन से शुरू किया गया था.आज ही वह महत्त्वपूर्ण दिवस है जिस दिन भारत को पहली रेडियो ब्रॉडकास्टिंग कंपनी मिली थी.इसी दिन 1927 में इंडियन ब्रॉडकास्टिंग कंपनी लिमिटेड (आईबीसी) ने एक प्राइवेट कंपनी के तौर पर अपना सफर शुरू किया था.

ऐसे करें SSC, CHSL की तैयारी, यहां देखें टिप्स

National Broadcasting Day 2024: 1956 में एआईआर बना आकाशवाणी

1930 में भारतीय प्रसारण सेवा के रूप में ऑल इंडिया रेडियो अस्तित्व में आया. 8 जून को इसका नाम बदलकर आल इंडिया रेडियो कर दिया गया.1956 में ऑल इंडिया रेडियो को आधिकारिक तौर पर “आकाशवाणी”नाम से जाना जाने लगा.बीते कई दशक से रेडियो ने महानगरों के स्टूडियो से दूर गांव की गलियों तक का सफर तय किया है.टेक्नालॉजी के विस्तार के बावजूद भी पिछले कई सालों से मनोरंजन और ज्ञान अर्जन के लिए रेडियो का उपयोग आज भी लोग करते है. विभिन्न प्रकार के संसाधन मौजूद होने पर भी आज देश में रेडियो लगभग 99 प्रतिशत जनता तक सीधी पहुंच के चलते मुख्य संचार के रूप में सबसे प्रभावशाली माध्यम है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपने मन की बात कार्यक्रम के लिए तमाम उपलब्ध अन्य संचार माध्यमों को छोड़कर रेडियो को चुना.

Also Read: Best Job Oriented Short Term Courses: इन शॉर्ट टर्म कोर्स के बाद मिलेगी लाखों की सैलरी

National Broadcasting Day 2024: आज के समय में आकाशवाणी

आज भारत में आकाशवाणी के पास लगभग 260 रेडियो स्टेशनों का विशाल नेटवर्क है.ये सारे रेडियो स्टेशंस भारत के कुल 92 प्रतिशत हिस्से को कवर करता है, लगभग भारत के पूरी आबादी को सेवा प्रदान करता है.आज के समय यह सेवा 23 भाषाओं और 146 बोलियों में प्रसारित की जा रही है.

नेशनल ब्रॉडकास्टिंग डे के अवसर पर देखें ब्रॉडकास्टिंग जर्नलिज्म में उपलब्ध करियर विकल्प

आज के समय में ब्रॉडकास्टिंग जर्नलिज्म में मौजूद करियर ऑप्शंस को देखें तो ब्रॉडकास्टिंग जर्नलिज्म कोर्स आज के समय काफी प्रचलित कोर्सेज में से एक है.मीडिया के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों के पास इस कोर्स के बाद बेहतर जॉब के विकल्प मौजूद है जैसे ब्रॉडकास्ट पत्रकार,संपादकीय सहायक,पत्रिका फीचर संपादक, पत्रिका पत्रकार, समाचार पत्र पत्रकार, राजनीतिक विश्लेषक, प्रेस उप-संपादक, प्रकाशन, कॉपी संपादक, प्रूफ रीडर, लेखक इत्यादि.

Also Read: Engineering Courses After 10th: ये कोर्स करके बन सकते है 10वीं के बाद इंजीनियर, यहां देखें डिटेल्स

Also Read: Rajasthan BSTC Counselling 2024: राजस्थान प्री-डीएलएड एडमिशन के लिए शुरू हुई काउंसिलिंग प्रक्रिया, यहां देखें शेड्यूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें