23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

National Simplicity Day 2024 आज, इनकी याद में मनाया जाता है ये खास दिवस, शेयर करें हाई थिकिंग सिंपल लाइफ से जुड़े कोट्स

National Simplicity Day 2024: राष्ट्रीय सादगी दिवस प्रतिवर्ष 12 जुलाई को हेनरी डेविड थोरो के सम्मान में मनाया जाता है, जिनका जन्म 12 जुलाई 1817 को हुआ था. वे एक अमेरिकी दार्शनिक, प्रकृतिवादी और सादा जीवन के समर्थक थे.

National Simplicity Day 2024: राष्ट्रीय सादगी दिवस हर साल मनाया जाता है और इसका उद्देश्य लोगों को अपने जीवन को सरल बनाने और तनाव मुक्त रहने के लिए प्रोत्साहित करना है. हर साल, राष्ट्रीय सादगी दिवस 12 जुलाई को अमेरिकी दार्शनिक और लेखक हेनरी डेविड थोरो के जीवन और कार्यों की याद में मनाया जाता है. इस खास अवसर पर आप अपने चाहने वालों को कोट्स

National Simplicity Day 2024: कोट्स

राष्ट्रीय सादगी दिवस के ये कोट्स जीवन में सादगी की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हैं

“हमारा जीवन विवरण में ही बर्बाद हो जाता है… सरलीकरण करें.” – हेनरी डेविड थोरो

Malala Day 2024 आज, जानें 17 साल की उम्र में नोबेल पुरस्‍कार जीतने वाली  मलाला युसुफजई के बारे में

“जैसे-जैसे आप अपने जीवन को सरल बनाते जाएंगे, ब्रह्मांड के नियम सरल होते जाएंगे.” – हेनरी डेविड थोरो

“सबसे सरल चीजें अक्सर सबसे सच्ची होती हैं.” – रिचर्ड बाख

“सरलता ही खुशी का सार है.” – सेड्रिक ब्लेडसो

“छोटी-छोटी चीजों का आनंद लें, क्योंकि एक दिन आप पीछे मुड़कर देखेंगे और महसूस करेंगे कि वे बड़ी चीजें थीं.” – रॉबर्ट ब्रॉल्ट

“हमारे पीछे क्या है और हमारे आगे क्या है, यह हमारे भीतर जो रहता है, उसकी तुलना में बहुत छोटी चीजें हैं.” – हेनरी डेविड थोरो

National Simplicity Day का  इतिहास

राष्ट्रीय सादगी दिवस अमेरिकी लेखक हेनरी डेविड थोरो की जयंती के रूप में मनाया जाता है. प्रसिद्ध दार्शनिक, उन्मूलनवादी, इतिहासकार, प्रकृतिवादी और पारलौकिकवादी लेखक का जन्म 12 जुलाई 1817 को कॉनकॉर्ड, मैसाचुसेट्स (अमेरिका) में हुआ था. महात्मा गांधी, लियो टॉल्स्टॉय और मार्टिन लूथर किंग जूनियर उन कुछ प्रसिद्ध लोगों में से थे, जो इस उत्कृष्ट लेखक के ‘सविनय अवज्ञा’ निबंध से प्रभावित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें