National Thermal Engineer Day 2024: जानें क्या है राष्ट्रीय थर्मल इंजीनियर दिवस और देखें इतिहास
National Thermal Engineer Day 2024: आज के दिन 24 जुलाई को मनाया जा रहा राष्ट्रीय थर्मल इंजीनियर दिवस खास तौर पर उन थर्मल इंजीनियरों को समर्पित है जिनके सराहनीय योगदान से इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में थर्मल प्रबंधन हो पाना मुमकिन है.देखें खबर विस्तार से.
National Thermal Engineer Day 2024: आज के समय में हमारे जीवन में थर्मल इंजीनियरों के सराहनीय योगदान का सम्मान करने के लिए हर साल 24 जुलाई को राष्ट्रीय थर्मल इंजीनियर दिवस मनाया जाता है. आधुनिक जीवन में आज की कई सुविधाएं थर्मल इंजीनियरों के काम के कारण ही संभव हो पाई हैं.स्मार्टफोन्स फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से लेकर तक वाहनों के इंजन तक लगभग हर आधुनिक उपकरण थर्मल इंजीनियरिंग के प्रयोग से लाभान्वित होता है.इन बातों का ख्याल आमतौर पर लोगों को कम ही ध्यान में आता है. थर्मल इंजीनियर दिवस आज के दिन हमें थर्मल इंजीनियरिंग एवं थर्मल इंजीनियर्स के समर्पण और योगदान को सम्मान करने के लिए प्रेरित करता है.
National Thermal Engineer Day 2024: देखें इस दिन का इतिहास
आज के दिन कई देशों में इस दिन अवकाश देकर इस दिन को मनाया जाता है.सबसे पहले यह यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में मनाया गया था, मौजूदा समय में अब यह कई अन्य स्थानों पर भी मनाया जाता है. एडवांस्ड थर्मल सॉल्यूशंस (एटीएस) ने जुलाई 2014 में राष्ट्रीय थर्मल इंजीनियर दिवस की स्थापना की थी. इसका मुख्य उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में काम करने वाले समर्पित इंजीनियरों और लोगों के योगदान से अवगत करवाना है, साथ ही उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए उनके सम्मान में ये दिन खास है.
National Thermal Engineer Day 2024: जानें इस दिन को कैसे मनाएं
इस दिन को उत्साहपूर्वक मनाएं, संभव हो तो अपने आस पास के किसी थर्मल इंजीनियर से जरूर मिले उनके काम के लिए उनका धन्यवाद भी करें. अगर आपकी रुचि इस क्षेत्र में है तो इसमें उपलब्ध करियर ऑप्शंस की विषय में जानकारी अर्जित करें.थर्मल इंजीनियरिंग के बारे में जानकारी लें.सोशल मीडिया के माध्यम से हैशटैग्स के द्वारा, सोशल मीडिया पोस्ट्स करके इस दिन के महत्व एवं थर्मल इंजीनियर्स के योगदान को लोगों के साथ साझा करें.
थर्मल इंजीनियरों का सराहनीय योगदान
राष्ट्रीय थर्मल इंजीनियर दिवस एक महत्वपूर्ण दिन है जो हमें थर्मल इंजीनियरों की योगदान की सराहना करने और उनके योगदान महत्व को समझने के लिए प्रेरित करता है.थर्मल इंजीनियर्स के बिना, ऊर्जा की समस्याओं का समाधान करना और एक बेहतर भविष्य की कल्पना कर पाना काफी मुश्किल है.आज के दिन, हम सबको को मिलकर इन सबके प्रयासों और योगदानों के लिए धन्यवाद करना चाहिए.ये दिन विशेष तौर पर आम जनता को भी थर्मल इंजीनियरिंग के महत्व के प्रति जागरूक करने का अवसर देता है.