Oldest School Of India: क्या आप जानते हैं भारत का सबसे पुराना स्कूल कौन सा है? यहां देखें
Oldest School Of India: भारत के सबसे पुराने स्कूल के बारे में शायद ही आपको याद हो.क्या आप जानते है भारत का पहला स्कूल कहां खुला, किसने खोला. आइए जानते है भारत के सबसे पुराने स्कूल के बारे में.
Oldest School Of India: भारत का सबसे पुराना प्राइवेट स्कूल चेन्नई में खोला गया था, यह भारत में अंग्रेजी मीडियम का पहला स्कूल था. यहां अंग्रेजी हुकूमत के समय सेंट जॉर्ज एंग्लो-इंडियन हायर सेकेंड्री स्कूल की स्थापना की गई थी. इस स्कूल की स्थापना वर्ष 1715 में हुई थी. यह स्कूल लगभग 304 साल पुराना है. आज भी इस स्कूल में एडमिशन के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है और तमाम बच्चे यहां एडमिशन के लिए तरसते हैं.
सेंट जॉर्ज एंग्लो-इंडियन हायर सेकेंड्री स्कूल 1715 में हुई थी स्थापित
जब अंग्रेज भारत पर हुकूमत कर रह रहे थे, तब ईस्ट इंडिया कंपनी ने अपने कर्मचारियों के बच्चों के लिए मद्रास (अभी के समय में चेन्नई) में इंग्लिश मीडियम का पहला स्कूल खोला गया. इस स्कूल का नाम सेंट जॉर्ज एंग्लो-इंडियन हायर सेकेंड्री रखा गया. इस स्कूल में पूरी तरह अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई होती थी.देश के पहले स्कूल में 1500 से ज्यादा स्टूडेंट्स पढ़ते हैं.साल 1715 में खोला गया सेंट जॉर्ज एंग्लो इंडियन हायर स्कूल चेन्नई के शेनॉय नगर में आज भी चल रहा है. यह स्कूल पूरे देश में काफी मशहूर और इतिहासिक है. इस स्कूल को करीब 21 एकड़ जमीन में बनाया गया है.
Oldest School Of India: उस वक्त भारतीय बच्चों को नहीं मिलता था एडमिशन
लाल रंग की ईट से बनी यह पूरी बिल्डिंग लाल रंग की है, यहां की हर चीज लोगों को बहुत प्रभावित करती हैं. यहां नर्ससी से 12वीं तक की पढ़ाई आज भी होती है. इस स्कूल की खास बात यह थी इसमें भारतीयों व भारत के बच्चों के लिए नो एंट्री थी, यहां पर सिर्फ अंग्रेजों के बच्चे ही पढ़ सकते थे. उन्हें ही एडमिशन दिया जाता था. इसके अलावा ईस्ट इंडिया कंपनी के कर्मचारियों के बच्चों को भी एडमिशन दिया जाता था.
Oldest School Of India: आज भी 18वीं सदी की किताबें हैं मौजूद
चेन्नई का यह सेंट जॉर्ज एंग्लो-इंडियन हायर सेकेंड्री स्कूल चेन्नई का सबसे अच्छा स्कूल माना जाता है. यहां के दूसरे स्कूलों की तुलना में इस स्कूल की फीस भी काफी कम है इस स्कूल की अपनी एक हॉकी टीम भी है, जिसके खिलाड़ी नेशनल टीमों में रह चुके हैं. इसके अलावा यहां की लाइब्रेरी में आज भी 18वीं सदी की किताबें रखी गई हैं.
Also Read: NEET PG Exam 2024: नीट पीजी परीक्षा की तारीख जल्द होगी जारी, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट
Also Read: CUET UG Result 2024: इस तारीख तक जारी हो सकता है सीयूईटी यूजी परीक्षा का परिणाम, ऐसे करें चेक