12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Padma Awards 2025: साहित्य, शिक्षा और विज्ञान से जुड़े 37 लोगों को मिला पद्म पुरस्कार, यहां देखें लिस्ट

Padma Awards 2025: केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 2025 के लिए पद्म पुरस्कारों की घोषणा की है. इस वर्ष कुल 139 व्यक्तियों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, जिनमें शिक्षा, साहित्य और विज्ञान के क्षेत्र से जुड़े 37 लोग शामिल हैं. यहां देखें पूरी लिस्ट.

Padma Awards 2025: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने 2025 के लिए पद्म पुरस्कारों की घोषणा की है. यह पुरस्कार भारत सरकार द्वारा उन व्यक्तियों को प्रदान किए जाते हैं, जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है और समाज के लिए अपूर्व सेवा की है. इस वर्ष पद्म पुरस्कारों की सूची में कुल 139 नामों का समावेश किया गया है, जिनमें से कई लोग शिक्षा, साहित्य, विज्ञान, कला, खेल और सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके हैं. पद्म पुरस्कारों की यह सूची न केवल उन लोगों की पहचान है जिन्होंने अपने कार्यों से समाज को प्रभावित किया है, बल्कि यह भारतीय समाज के विभिन्न पहलुओं में योगदान करने वाले व्यक्तियों का सम्मान भी है. इस वर्ष, विशेष रूप से शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई व्यक्तियों को सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार उनके द्वारा किए गए अनमोल कार्यों का आदर और सराहना है, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक रहे हैं. इस वर्ष पद्म पुरस्कारों में विशेष स्थान पाने वाले 37 लोग शिक्षा, साहित्य और विज्ञान के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. इन व्यक्तियों ने अपनी मेहनत और समर्पण से इन क्षेत्रों में न केवल अपने योगदान को महत्वपूर्ण बनाया है, बल्कि दूसरों को प्रेरित भी किया है. इनमें से कुछ प्रमुख नाम हैं, जिन्होंने शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में अत्यधिक कार्य किया और समाज में जागरूकता और शिक्षा के महत्व को बढ़ावा दिया.

कुल कितने लोगों को मिला पद्म पुरस्कार ?

इस वर्ष 7 लोगों को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा, जबकि 19 लोगों को पद्म भूषण पुरस्कार मिलेगा. वहीं, 113 लोगों को पद्म श्री पुरस्कार दिया जाएगा. इस प्रकार, कुल 139 व्यक्तियों को पद्म पुरस्कार से नवाजा जाएगा. पुरस्कार प्राप्त करने वालों में 23 महिलाएं शामिल हैं और सूची में विदेशी/एनआरआई/पीआईओ/ओसीआई श्रेणी के 10 व्यक्ति भी शामिल हैं, साथ ही 13 मरणोपरांत पुरस्कार विजेताओं का नाम भी है. तीनों श्रेणी के पुरस्कारों की संख्या इस प्रकार है:

  • पद्म विभूषण: 7
  • पद्म भूषण: 19
  • पद्म श्री: 113

पद्म भूषण पाने वालों की लिस्ट

नामक्षेत्रस्थान
श्री विनोद धामविज्ञान और इंजीनियरिंगसंयुक्त राज्य अमेरिका
श्री रामबहादुर रायसाहित्य एवं शिक्षा – पत्रकारिताउत्तर प्रदेश
श्री बिबेक देबरॉयसाहित्य एवं शिक्षाएनसीटी दिल्ली
श्री ए सूर्य प्रकाशसाहित्य एवं शिक्षा – पत्रकारिताकर्नाटक

पद्मश्री पुरस्कार पाने वालों की सूची

नामक्षेत्रस्थान
श्री अजय वी भट्टविज्ञान और इंजीनियरिंगसंयुक्त राज्य अमेरिका
श्री अनिल कुमार बोरोसाहित्य एवं शिक्षाअसम
श्री अरुणोदय साहासाहित्य एवं शिक्षात्रिपुरा
श्री अरविंद शर्मासाहित्य एवं शिक्षाकनाडा
श्री आशुतोष शर्माविज्ञान एवं अभियांत्रिकीउत्तर प्रदेश
श्री चंद्रकांत शेठ (मरणोपरांत)साहित्य एवं शिक्षागुजरात
श्री चेतन ई चिटनिसविज्ञान और इंजीनियरिंगफ्रांस
श्री डेविड आर सिमलीहसाहित्य एवं शिक्षामेघालय
श्री गणेश्वर शास्त्री द्रविड़साहित्य एवं शिक्षाउत्तर प्रदेश
श्रीमती गीता उपाध्यायसाहित्य एवं शिक्षाअसम
श्री हृदय नारायण दीक्षितसाहित्य एवं शिक्षाउत्तर प्रदेश
श्री ह्यूग और कोलीन गैंटजर (युगल)*साहित्य और शिक्षा – पत्रकारिताउत्तराखंड
श्री जगदीश जोशीलासाहित्य एवं शिक्षामध्य प्रदेश
श्री के एल कृष्णासाहित्य एवं शिक्षाआंध्र प्रदेश
श्री लक्ष्मीपति रामसुब्बायरसाहित्य और शिक्षा – पत्रकारितातमिलनाडु
श्री ललित कुमार मगोत्रासाहित्य एवं शिक्षाजम्मू एवं कश्मीर
श्री एम डी श्रीनिवासविज्ञान और इंजीनियरिंगतमिलनाडु
श्री मारुति भुजंगराव चितमपल्लीसाहित्य एवं शिक्षामहाराष्ट्र
श्री नागेन्द्र नाथ रॉयसाहित्य और शिक्षापश्चिम बंगाल
श्री नितिन नोहरियासाहित्य और शिक्षासंयुक्त राज्य अमेरिका
श्रीमती प्रतिभा सत्पथीसाहित्य एवं शिक्षाओडिशा
श्री रामदरश मिश्रसाहित्य एवं शिक्षाएनसीटी दिल्ली
श्री रेंथली लालरावनासाहित्य एवं शिक्षामिजोरम
श्री संत राम देसवालसाहित्य एवं शिक्षाहरियाणा
श्री सीनी विश्वनाथनसाहित्य और शिक्षातमिलनाडु
श्री सेथुरमन पंचनाथनविज्ञान और इंजीनियरिंगसंयुक्त राज्य अमेरिका
श्री शीन काफ़ निज़ाम (शिव किशन बिस्सा)साहित्य एवं शिक्षाराजस्थान
श्री स्टीफन नैपसाहित्य और शिक्षासंयुक्त राज्य अमेरिका
श्री सुरिंदर कुमार वासलविज्ञान एवं इंजीनियरिंगदिल्ली
श्री सैयद ऐनुल हसनसाहित्य एवं शिक्षाउत्तर प्रदेश
श्री तुषार दुर्गेशभाई शुक्लसाहित्य एवं शिक्षागुजरात
श्री वादीराजा राघवेंद्राचार्य पंचमुखीसाहित्य एवं शिक्षाआंध्र प्रदेश

Also Read: Today In History 25th January: आज के दिन मदर टेरेसा को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत-रत्न’ प्रदान किया गया था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें