Paris Olympics 2024: किस देश ने जीता पहला गोल्ड और किन स्पर्धा में, JSSC CGL 2024 में यहां से आ सकते हैं सवाल

Paris Olympics 2024: चीन इस साल पेरिस ओलंपिक 2024 में स्वर्ण जीतने वाला पहला देश बन गया है. आइए जानते हैं और भी महत्वपूर्ण GK प्रश्नों के बारे में.

By Govind Jee | July 28, 2024 4:52 PM
an image

Paris Olympics 2024: आज इस लेख में हम पेरिस ओलंपिक 2024 के सामान्य ज्ञान के प्रश्न जानेंगे. इस बात को ध्यान में रखते हुए कि आप इस लेख के माध्यम से अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत अच्छे अंक प्राप्त कर सकें, हमने यहाँ 10 महत्वपूर्ण प्रश्न बताए हैं, JSSC CGL 2024 में यहां से आ सकते हैं सवाल. तो चलिए जानते हैं.

इस दिन होगी यूपी पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा, जारी हुए री- एग्जाम डेट्स

Paris Olympics 2024: आइये जानते हैं GK क्विज के प्रश्नों के बारे में

Paris Olympics 2024

1. 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय पुरुष पहलवान कौन हैं?

अमन सेहरावत

2. पेरिस में 33वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2024 में जूरी सदस्य नियुक्त होने वाले पहले भारतीय कौन हैं?

बिल्किस मीर

3. पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई करने वाले एकमात्र भारतीय भारोत्तोलक कौन हैं?

मीराबाई चानू

4. पेरिस ओलंपिक 2024 में कौन से नए खेल और कार्यक्रम शामिल किए गए हैं?

ब्रेकिंग, स्पोर्ट क्लाइम्बिंग, स्केटबोर्डिंग और सर्फिंग

5. पेरिस ओलंपिक 2024 में पहला स्वर्ण पदक किस देश ने जीता?

चीन

6. पेरिस ओलंपिक 2024 में पहला स्वर्ण पदक किस देश ने जीता और किस स्पर्धा में?

चीन, 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित स्पर्धा में जीती

7. पेरिस ओलंपिक 2024 में पहला स्वर्ण पदक किस देश ने जीता और उस खिलाड़ी का नाम क्या है?

चीन, लिहोन शेंग और युटिंग हुआंग की जोड़ी

8. ओलम्पिक की शुरुआत किस देश में हुई?

यूनान

9. ओलिंपिक रिंग्स किस रंग की होती हैं?

नीला, पीला, काला, हरा और लाल

10. ओलिंपिक रिंग्स क्या दर्शाती हैं?

अफ्रीका, अमेरिका, एशिया, यूरोप और ओशिनिया

पढ़ें: International Airports of India

Paris Olympics 2024: उम्मीद है कि यहां दिए गए पेरिस ओलंपिक 2024 से संबंधित प्रश्नों को जानकर आपका ओलंपिक के बारे में ज्ञान बढ़ा होगा.

यह भी पढ़ें: List of Bird Sanctuary in India

Exit mobile version