20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weekly Current Affairs 2024 : पढ़ें 12 से 18 दिसंबर तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स

यूपीएससी, बीपीएसी, एसएससी सीजीएल समेत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स पर केंद्रित प्रश्न पूछे जाते हैं. आप अगर परीक्षा में शामिल इस अनुभाग को पर्याप्त समय देते हैं,तो यह आपके अंकों को काफी हद तक बढ़ा सकता है...

Weekly Current Affairs 2024 : सिविल सेवा परीक्षा हो या बैंकिंग परीक्षाएं, करेंट अफेयर्स पर गहरी पकड़ इन परीक्षाओं में सफलता के लिए बेहद जरूरी है. पढ़ें 12 से 18 दिसंबर तक के साप्ताहिक करेंट अफेयर्स और परीक्षा की करें मजबूत तैयारी.

गगन गिल को साहित्य अकादमी पुरस्कार

साहित्य अकादेमी ने 21 भाषाओं में अपने वार्षिक साहित्य अकादमी पुरस्कार-2024 की घोषणा कर दी है. इस वर्ष हिंदी साहित्य के लिए यह पुरस्कार कवयित्री गगन गिल को प्रदान किया जायेगा. गगन गिल को यह पुरस्कार उनकी कृति ‘मैं जब तक आयी बाहर’ के लिए के लिए प्रदान किया जायेगा.

महेंद्र मलंगिया को मैथिली भाषा का साहित्य अकादमी पुरस्कार

मधुबनी के रहने वाले नाटककार महेंद्र मलंगिया को वर्ष 2024 का मैथिली भाषा का साहित्य अकादमी का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जायेगा. मैथिली भाषा की साहित्य श्रेणी में उनकी रचना ‘प्रबंध संग्रह’ के लिए इस पुरस्कार की घोषणा की गयी है.

पायल कपाड़िया की फिल्म 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में नॉमिनेट

फ़िल्म निर्देशक पायल कपाड़िया को उनकी पहली फिक्शन फीचर फ़िल्म के लिए 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में नॉमिनेट किया गया है.उन्हें ‘ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट’ के लिए मोशन पिक्चर कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. उनकी फिल्म को नॉन इंग्लिश लैंग्वेज कैटेगरी में बेस्ट मोशन पिक्चर के लिए भी नॉमिनेट किया गया है.पायल कपाड़िया पहली भारतीय फिल्म निर्देशक हैं, जिन्हें बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन मिला है. बेस्ट डायरेक्टर के लिए मोशन पिक्चर कैटेगरी में पायल कपाड़िया के साथ जैक्स औडियार्ड, सीन बेकर, एडवर्ड बर्गर, ब्रैडी कॉर्बेट और कॉरली फारजेट को भी नॉमिनेशन मिला है. वहीं, बेस्ट मोशन पिक्चर के लिए नॉन इंग्लिश लैंग्वेज कैटेगरी में ‘ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट’ के साथ पाँच अन्य फिल्में भी नामांकित हुई हैं. इनमें एमिलिया पेरेज़, द गर्ल विद द नीडल, आई एम स्टिल हियर, द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग और विरमीलियो फ़िल्म शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें : Admission Alert 2024 : रूरल मैनेजमेंट के पीजीडीएम कोर्स में लें प्रवेश

दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन निर्यातक देश बना भारत

भारत स्मार्टफोन निर्यात करने वाला दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश बन गया है. वर्ष 2019 में यह 23वें स्थान पर था. कंपनियों की ओर से पेश किये गये आंकड़ों और उद्योग संघों से एकत्र आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2024 में देश से स्मार्टफोन निर्यात ने मात्र एक महीने में 20 हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. उद्योग संघों के आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने देश का स्मार्टफोन निर्यात 20 हजार 395 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. पिछले वर्ष इसी महीने में हुए निर्यात की तुलना में यह 92 प्रतिशत की आश्चर्यजनक वृद्धि दर्शाता है. पिछले वर्ष यह आंकड़ा 10 हजार 634 करोड़ रुपये था.

डी गुकेश बने विश्व शतरंज चैंपियन

भारत के डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में इतिहास रचते हुए चीन के डिंग लिरेन को हराकर वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 का खिताब जीत लिया. इस जीत के साथ वे 22 साल की उम्र में विश्व चैंपियन बनने वाले गैरी कास्परोव का रिकॉर्ड तोड़ते हुए चेस की दुनिया के सबसे युवा वर्ल्ड चेस चैंपियन बन गये हैं. गुकेश ने जनवरी 2019 में 12 साल और 7 महीने की उम्र में ग्रैंडमास्टर की उपाधि प्राप्त की थी और सर्गेई कार्जाकिन के बाद सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर बने थे.

जनवरी 2025 से श्रीलंका की वीजा मुक्त यात्रा कर सकेंगे भारतीय

भारतीय नागरिक जनवरी 2025 से श्रीलंका की वीजा मुक्त यात्रा कर सकेंगे. भारत उन 39 देशों में शामिल है, जिनके लिए श्रीलंका ने वीजा मुक्त यात्रा की व्‍यवस्‍था की है. भारत यात्रा के दौरान श्रीलंका के विदेश मंत्री विजिथा हेराथ ने नयी दिल्‍ली में इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित संवाद में यह घोषणा की. उन्‍होंने कहा कि इसके लिए संसदीय गजट अधिसूचना जनवरी में जारी की जायेगी.

ब्रिटेन ट्रांस-पैसिफिक पार्टनरशिप समझौते में हुआ शामिल

ब्रिटेन इंडो-पैसिफिक व्यापार ब्लॉक ट्रांस-पैसिफिक पार्टनरशिप (सीपीटीपीपी) के लिए व्यापक और प्रगतिशील समझौते में शामिल होने वाला पहला यूरोपीय देश बन गया है. इससे पहले, 2023 में, सीपीटीपीपी दलों और ब्रिटेन ने सीपीटीपीपी में शामिल होने के लिए ब्रिटेन को सम्मिलित करने की खातिर परिग्रहण प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किये थे.सीपीटीपीपी प्रशांत क्षेत्र में एक मुक्त व्यापार समझौता है, जिस पर मूल रूप से मार्च 2018 में सैंटियागो, चिली में 11 देशों द्वारा हस्ताक्षर किये गये थे और 2017 में मूल ट्रांस-पैसिफिक पार्टनरशिप (टीपीपी) से अमेरिका के हटने के बाद 30 दिसंबर, 2018 को लागू हुआ. इसमें यूके समेत 12 सदस्य देश शामिल हैं, जबकि अन्य सदस्य ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जापान, न्यूजीलैंड, ब्रुनेई, चिली, मलेशिया, मैक्सिको, पेरू, सिंगापुर और वियतनाम हैं. यह समूह वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 15 प्रतिशत का योगदान देता है तथा 500 मिलियन से अधिक लोगों के बाजार तक व्यापार पहुंच प्रदान करता है.

मुंबई ने जीता सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब

मुंबई की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है. बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेले गये फाइनल मैच में मुंबई ने मध्य प्रदेश को पांच विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन बनाये. इसके बाद मुंबई ने 18वें ओवर में पांच विकेट पर 180 रन बनाकर मैच जीत लिया. सूर्य कुमार यादव ने सर्वाधिक 48 रन बनाये. मुंबई की टीम ने दूसरी बार यह खिताब जीता है. 2022 में उसने हिमाचल प्रदेश को हराकर यह खिताब जीता था.

भारत ने जीती महिला जूनियर एशिया कप हॉकी चैंपियनशिप

भारत ने ओमान की राजधानी मस्कट में खेले गये फाइनल में चीन को 3-2 से पराजित कर महिला जूनियर एशिया कप हॉकी चैंपियनशिप जीत ली. शूटआउट में साक्षी राणा, इशिका और सुनेलिता टोप्‍पो ने गोल किये, जबकि भारतीय गोलकीपर निधि ने पेनल्टी शूटआउट में तीन गोल बचाये. इससे पहले जिनझुआंग ने चीन के लिए मैच का पहला गोल किया. भारत की कणिका सिवाच ने तीसरे क्वार्टर में गोल कर मैच बराबरी पर ला दिया. नियमित समय में 1-1 की बराबरी के बाद मैच का फैसला शूटआउट से करना पड़ा.भारत ने पिछले वर्ष कोरिया गणराज्‍य को हराकर पहला महिला जूनियर एशिया कप जीता था.

सऊदी अरब करेगा 2034 में पुरुष फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ-फीफा ने घोषणा की है कि वर्ष 2034 में पुरुष फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी सऊदी अरब करेगा,जबकि स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को संयुक्त रूप से वर्ष 2030 में विश्‍व कप की मेजबानी करेंगे.फीफा की बैठक में मतदान के बाद दोनों विश्व कप के लिए मेजबान देशों की पुष्टि की गयी. वीडियो लिंक के माध्यम से आयोजित बैठक में सभी 211 फीफा सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.विश्व कप की 100वीं वर्षगांठ मनाने के लिए 2030 विश्‍व कप के तीन मैच अर्जेंटीना,पैराग्वे और उरुग्वे में भी आयोजित किये जायेंगे. दोनों विश्‍व कप के साथ-साथ 2030 शताब्दी समारोह के लिय फैसला दो अलग-अलग मतदान के जरिये किया गया. पहले मतदान में उरुग्वे,पैराग्वे और अर्जेंटीना को शताब्दी समारोह की मेजबानी के लिए चुना गया,जबकि दूसरी बार स्पेन,पुर्तगाल और मोरक्को को 2030 विश्‍व कप के आयोजन के मेजबान के रूप में पुष्टि की गयी और सऊदी अरब को 2034 विश्‍व कप के आयोजन के लिए चुना गया.

खेलो इंडिया विंटर गेम्स की तारीखों की घोषणा

खेलो इंडिया विंटर गेम्स की तारीखों की घोषणा कर दी गयी है. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख अगले वर्ष 23 से 27 जनवरी तक आइस हॉकी और आइस-स्केटिंग की मेजबानी करेगा. यह दूसरा वर्ष होगा जब केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों के एक हिस्से की मेजबानी करेगा. इससे पहले वर्ष 2024 के संस्करण की जम्मू-कश्मीर ने मेजबानी की थी.

अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैच के ठीक बाद अपने संन्यास की घोषणा की. अश्विन का टेस्ट करियर खासकर बेहद कामयाब रहा. 38 साल के अश्विन ने अपने करियर में 106 टेस्ट मैच खेले और 537 विकेट हासिल किये.वे अनिल कुंबले के बाद सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय हैं.

रिया थट्टे ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में जीता गोल्ड

नयी दिल्‍ली में आयोजित 67वें राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में रिया शिरीष थट्टे ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल प्रतिस्पर्धा के फाइनल में स्वर्ण पदक जीता है. उन्होंने पंजाब की सिमरनप्रीत कौर बरार को 7-2 से मात दी. सीनियर राष्ट्रीय स्‍पर्धा में यह रिया का पहला खिताब है. इस प्रतियोगिता में ओलिंपिक खिलाड़ी और एशियाई खेलों की पूर्व चैंपियन राही सरनोबत तीसरे स्थान पर रहीं.

उत्तराखंड करेगा 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी

उत्तराखंड को 2025 के पहले महीने में बड़ी सौगात मिलने जा रही है. राज्य को 28 जनवरी से 14 फरवरी तक 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का मौका मिला है. इस बार राष्ट्रीय खेलों में 36 प्रतियोगिताएं शामिल होंगी. इनमें योग आसन को भी शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें