Sarkari Naukri in Jharkhand, JSSC CGL Exam 2024: झारखंड सचिवालय सहायक की परीक्षा का आयोजन जल्द किया जा सकता है. जेएसएससी द्वारा जारी ऑफिशियल एक्जाम कैलेंडर में ये बताया गया था कि अगस्त माह के तीसरे सप्ताह में सचिवालय सहायक परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है. इसमें झारखंड राज्य के जिलों से जुड़े प्रश्न भी पूछे जाएंगे. यहां जानें झारखंड के जिलों से जुड़े प्रश्न और उनके उत्तर
रांची जिला की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(A) 1799
(B) 1829
(C) 1859
(D) 1899
खूंटी जिला किस जिले से विभाजित हुआ?
(A) रांची
(B) लातेहार
(C) लोहरदगा
(D) हजारीबाग
झारखंड में कितने जिले हैं ?
(A) 20
(B) 23
(C) 24
(D) 26
लोहरदगा जिला के अंतर्गत कुल कितने विधानसभा क्षेत्र हैं?
(A) 04
(B) 03
(C) 01
(D) 02
चतरा जिले के क्षेत्रफल कितना है ?
(A) 3718 किमी स्क्वायर
(B) 3555 किमी स्क्वायर
(C) 3750 किमी स्क्वायर
(D) 3801 किमी स्क्वायर
इनमें से कौन सा खनिज गढ़वा जिले में पाया जाता है?
(A) चूना पत्थर
(B) डोलोमाइट
(C) ग्रेफाइट
(D) उपरोक्त सभी
7. इनमें से कौन सा उद्योग झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में स्थित है ?
(A) जपला सिमेंट कंपनी
(B) हैवी इंजीनियरिंग वर्क्स
(C) झींकपानी सिमेंट कंपनी
(4) पतरातू थर्मल पावर
पश्चिमी सिंहभूम जिले का मुख्यालय कहां है ?
(A) चक्रधरपुर
(B) चाईबासा
(C) झींकपानी
(D) नोवामुंडी
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान हजारीबाग जिले के किस स्थान पर स्थित है ?
(A) पदमा
(B) मेरू
(C) बड़कागांव
(A) पदमा
(B) मेरू
(C) बड़कागांव
(D) बरही
झारखंड राज्य का प्रमुख यूरेनियम खान कहां पर है?
(A) घाटशीला
(B) तेनुघाट
(C) जादूगोड़ा
(D) गोमिया
Answers: (1-d, 2-a, 3-c, 4-c, 5-a, 6-d, 7-c, 8-b, 9-d, 10-c)
JPSC Vacancy: झारखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली इन पदों के लिए नियुक्ति, इतनी मिलेगी सैलरी