Loading election data...

Study Abroad: क्या आप जानते है भारत के किस राज्य से सबसे ज्यादा छात्र जाते है विदेश पढ़ने

Study Abroad: भारत के विभिन्न राज्यों से भारी संख्या में छात्र हायर एजुकेशन के लिए विदेश जाते है, वहां पढ़ना पसंद करते है. देखें भारत के किस राज्य से सबसे ज्यादा छात्र विदेश जाना पसंद करते है.

By Pranav Aditya | July 13, 2024 12:58 PM
an image

Study Abroad: भारत के विभिन्न राज्यों से हर साल हजारों छात्र उच्च शिक्षा के लिए विदेश का रुख करते हैं.अलग-अलग राज्यों के स्टूडेंट्स अलग-अलग देशों में एडमिशन लेते हैं. रिपोर्ट और आंकड़े के अनुसार पढ़ाई के लिए सबसे ज्यादा भारतीय छात्र यूएस, कनाडा, यूके और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में जाना पसंद करते हैं.इन देशों के अलावा भारतीय छात्र जर्मनी, आयरलैंड, सिंगापुर, रशिया, फिलिपिन्स, फ्रांस और न्यूजीलैंड जैसे देशों में भी हायर एजुकेशन के लिए जाना पसंद करते हैं.

Study Abroad: यहां देखें साल 2023 के आकड़े

साल 2023 के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक भारत से पंजाब के छात्र सबसे ज्यादा विदेश जाके पढ़ाई करना पसंद करते है.हालाकि इन आंकड़ों में साल दर साल फेरबदल होते रहते है.पंजाब के बाद भारत के इन राज्य जैसे आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र से भी छात्र बड़ी संख्या में विदेश जाकर पढ़ना पसंद करते है.भारत के इन राज्यों से जैसे पंजाब, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र से कुल 12.5 प्रतिशत छात्र पढाई के विदेश जाना पसंद करते हैं.

Also Read: Ranchi University news : 65वां स्थापना दिवस : पूरी दुनिया में नाम रोशन कर रहे रांची विवि के विद्यार्थी : सेठ

Study Abroad: ये 4 राज्य शामिल है शीर्ष स्थान पर

भारत के टॉप राज्यों को देखें जहां से सबसे ज्यादा छात्र विदेश जाके पढ़ाई करते है तो इनमें शीर्ष पर चार राज्यों के नाम है पंजाब, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र.दूसरे पायदान पर गुजरात,दिल्ली एनसीआर, तमिलनाडु जैसे राज्य शामिल है. वहीं चौथे पायदान पर कर्नाटक है. दूसरे पायदान पर मौजूद राज्यों से तकरीबन 8 प्रतिशत छात्र विदेश जाकर पढ़ाई करते है वही कर्नाटक से कुल 6 प्रतिशत छात्र पढाई के लिए विदेश जाते है.बचे 33 प्रतिशत स्टूडेंट्स अन्य सभी राज्यों के हैं.

लाखों की संख्या में छात्र पढ़ाई के लिए कर रहे विदेश की ओर रुख

इंडियन स्टूडेंट मोबिलिटी रिपोर्ट 2023 के अनुसार साल 2019 में लगभग 10.9 लाख भारतीय छात्र पढाई के लिए विदेश गए.साल 2022 में विदेश जाने वाले छात्रों की संख्या में उछाल के साथ 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और संख्या 13.24 लाख पहुंच गई. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है की साल 2025 तक लगभग 20 लाख छात्र पढ़ाई के लिए विदेश की ओर रुख कर सकते हैं.

Also Read: GATE 2025 Exam Date: जारी हुआ गेट परीक्षा डेट, यहां देखें कैसे करें अप्लाई

Also Read: Clat 2025: देश के टॉप लॉ कॉलेजों से करना चाहते हैं पढ़ाई, तो पास करनी होगी ये परीक्षा

Exit mobile version