Surya Grahan 2024: इस दिन लगेगा साल का दूसरा सूर्यग्रहण, जानें कैसे लगता है ग्रहण
Surya Grahan 2024: साल का दूसरा सूर्यग्रहण 2 अक्टूबर को लगने जा रहा है. आइए यहां जानें सूर्यग्रहण कैसे लगता है.
Surya Grahan 2024: साल का दूसरा सूर्यग्रहण जल्द ही लगने जा रहा है. आपको बता दें साल 2024 का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 अक्तूबर (बुधवार) 2024 को लगेगा. आपको बता दें इस वर्ष का पहला सूर्यग्रहण 8 अप्रैल 2024 लग चुका है. वहीं, पहला चंद्रग्रहण 25 मार्च 2024 को लग चुका है. आइए यहां जानें सूर्यग्रहण के बारे में दिलचस्प बातें
Surya Grahan 2024: इस दिन लगने जा रहा है साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, जानें क्या भारत में दिखाई देगा
सूर्य ग्रहण कब लगता है ?
सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजरता है. जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीध में आ जाते हैं, तो यह पूर्ण ग्रहण का कारण बनता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि सूर्य का व्यास चंद्रमा से 400 गुना है, लेकिन संयोग से यह 400 गुना दूर भी है.
सूर्य ग्रहण के दौरान क्या होता है ?
ग्रहण के दौरान, चंद्रमा अस्थायी रूप से सूर्य को ढक लेता है, जिससे थोड़े समय के लिए दिन का प्रकाश अवरुद्ध हो जाता है और पृथ्वी के एक हिस्से पर छाया पड़ जाती है. इस छाया के दो भाग होते हैं: अम्ब्रा, जहाँ सूर्य का प्रकाश पूरी तरह से अवरुद्ध हो जाता है और पूर्ण ग्रहण का अनुभव होता है, और पेनम्ब्रा, जहाँ केवल कुछ सूर्य का प्रकाश अवरुद्ध होता है और आंशिक ग्रहण का अनुभव होता है.
साल 2024 के दूसरे सूर्यग्रहण कितने समय के लिए लगेगा ?
इस ग्रहण का समय रात 09:13 pm से अगले दिन सुबह 03:17 am तक रहेगा. यह ग्रहण बेहद लंबा होगा और इसकी अवधि करीब 6 घंटे की रहेगी.
क्या भारत में दिखेगा साल का दूसरा सूर्यग्रहण ?
साल का दूसरा सूर्य ग्रहण उत्तर अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, अंटार्कटिका, प्रशांत महासागर और अटलांटिक महासागर के हिस्सों में दिखाई देने वाला है. आपको बता दें कि भारत में रात होने के चलते दूसरा सूर्यग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा.