Loading election data...

Sushma Swaraj Death Anniversary 2024: सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि आज, देखें उनके प्रेरणदायाक कोट्स

Sushma Swaraj Death Anniversary 2024: सुषमा स्वराज का 6 अगस्त, 2019 को 67 वर्ष की आयु में हृदयाघात से निधन हो गया। उनकी पुण्यतिथि पर यहां देखें उनके प्रेरणादायक कोट्स.

By Shaurya Punj | August 6, 2024 8:34 AM

Sushma Swaraj Death Anniversary 2024: आज 6 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की आज पुण्यतिथि है. स्वराज का 6 अगस्त, 2019 को 67 वर्ष की आयु में हृदयाघात से निधन हो गया. आज सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर देखें उनके प्रेरणादायक कोट्स

जब एक मंथरा और एक शकुनी, राम और युद्धिष्ठिर जैसे महापुरुषों को सत्ता से बाहर कर सकते हैं तो हमारे खिलाफ तो कितने शकुनी और कितनी मंथराएं सक्रिय हैं.
सुषमा स्वराज

दुनिया में ऐसे देश भी हैं जो बोते भी हैं तो आतंकवाद, उगाते भी हैं तो आतंकवाद, बेचते भी हैं तो आतंकवाद, निर्यात भी करते हैं तो आतंकवाद.
सुषमा स्वराज

Sushma Swaraj Death Anniversary: सांसद में कुछ इस रूप में आज भी नजर आ जाती हैं सुषमा स्वराज

सुषमा स्वराज ने कोई काम छुप-छुप के नहीं किया. अगर छुप-छुप के किया तो क्वात्रोची को भगाने का आपने किया. अगर छुप-छुप के किया तो राजीव गाँधी की सरकार में एंडरसन को भगाने का आपने किया.
सुषमा स्वराज

हम आतंकवाद की परिभाषा तय करने में उलझे हुए हैं, हमें ये समझना होगा कि आतंकवादियों में अच्छे या बुरे के आधार पर अंतर नहीं किया जा सकता.
सुषमा स्वराज


सामजिक और आर्थिक प्रगति भी हमारा एक महत्त्वपूर्ण लक्ष्य है, मानव के न्यूनतम आवश्यकताओं की यदि पूर्ती कर दी जाये तो शांतिप्रिय समाज की स्थापना हो सकती है.
सुषमा स्वराज


क्या हमने विश्व के संसाधनों का अपनी आवश्यकता के अनुसार उपयोग किया है, या लालच में आकर उनका शोषण किया है.
सुषमा स्वराज


हमने दो वर्षों में मित्रता का वो पैमाना खड़ा किया जो उससे पहले कभी नहीं था, लेकिन हमें मिला क्या बदले में- पठानकोट, उड़ी, बहादुर अली?
सुषमा स्वराज

कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूँही कोई बेवफा नहीं होता… और हमारी ये मजबूरी है कि आप देश के साथ बेवफाई कर रहे हैं, इसलिए हम आपके साथ वफादार नहीं रह सकते.
सुषमा स्वराज

फीसदी की भाषा बोलने वाले हिन्दुस्तान की अर्थव्यवस्था को नहीं समझ सकते और उसका समाधान भी नहीं दे सकते.
सुषमा स्वराज

Next Article

Exit mobile version