Today Current Affairs: देखें आज 16 दिसंबर के करेंट अफेयर्स, 10 सवाल और उनके जवाब
आज 16 दिसंबर को हम आपको बताएंगे देश दुनिया से जुड़े 10 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स के सवाल और उनके जवाब.
1. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति को महाभियोग प्रस्ताव पारित करके हटा दिया गया है?
Ans. दक्षिण कोरिया
2. हाल ही में RBI ने बिना जमानत के कृषि-ऋण की सीमा एक लाख साठ हजार से बढ़ाकर कितने रुपये कर दिया है?
Ans. 2,00,000
3. हाल ही में किस देश में एशिया का पहला ‘जियो साइंस म्यूजियम’ बनाया गया है?
Ans. भारत
4. हाल ही में आईआईटी मद्रास ने कितनी मीटर लंबी भारत के पहले हाइपरलूप ट्रेन परीक्षण ट्रैक पूरा किया है?
Ans. 410 मीटर
5. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा किस तारीख को ‘विश्व ध्यान दिवस’ के रूप में घोषित किया गया है?
Ans. 21 दिसंबर
6. हाल ही में केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी मिशन के लिए कितने करोड रुपये आवंटित किये है?
Ans. 8,000 करोड़ रुपये
7. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने _ मुख्य सचिवों के चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की है.
Ans. नई दिल्ली में
8. वर्तमान में __ के राष्ट्रपति ‘अनुरा कुमार दिसानायके’ 15 से 17 दिसंबर तक भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं.
Ans. श्रीलंका
9. हाल ही में कहाँ तीन दिवसीय ‘विश्व हिन्दू आर्थिक मंच’ का उद्धाटन किया गया है?
Ans. महाराष्ट्र
10. किस खेल से टैकल प्वाइंट शब्द जुड़ा है?
Ans. कबड्डी
ऐसी सामान्य ज्ञान से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Also Read: JSSC CGL: इस दिन जारी होगा जेएसएससी सीजीएल का कट ऑफ, आयोग ने दी जानकारी
Also Read: Sarkari Naukri: CRPF में बिना किसी परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, 75000 मिलेगा वेतन