Today Current Affairs: देखें आज 17 दिसंबर के करेंट अफेयर्स, 10 सवाल और उनके जवाब

आज 17 दिसंबर को हम आपको बताएंगे देश दुनिया से जुड़े 10 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स के सवाल और उनके जवाब.

By Pushpanjali | December 17, 2024 4:57 PM

1. हाल ही में कहां ICMR द्वारा भारत का “पहला डायबिटीज बायोबैंक” स्थापित किया गया है?

Ans. चेन्नई में

2. केंद्र सरकार द्वारा किफायती खाने-पीने की सुविधा के लिए किस एयरपोर्ट से ‘उड़ान यात्री कैफे’ योजना लॉन्च किया जाएगा?

Ans. कोलकाता एयरपोर्ट

3. हाल ही में किसने गंगा, ब्रह्मपुत्र और बराक नदियों से जुड़े जलमार्गों पर माल ढुलाई को बढ़ावा देने के लिए ‘जलवाहक’ योजना की शुरुआत की है?

Ans. पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय

4. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रतीक, चिन्ह, शुभंकर, गान, जर्सी और मशाल का अनावरण किया हैं?

Ans. उत्तराखंड

5. हाल ही में कहां 29वां ‘अंतर्राष्ट्रीय केरल फिल्म महोत्सव’ शुरू हुआ है?

Ans. तिरुवनंतपुरम

6. हाल ही में ‘मिखाइल कावेलाश्‍विली’ किस देश के राष्‍ट्रपति नियुक्त किए गए हैं?

Ans. जॉर्जिया

7. हाल ही में कहां ‘तीसरे विरासत साड़ी महोत्सव’ की शुरूआत हुई है?

Ans. नई दिल्ली

8. किस तारीख को ‘अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस’ मनाया जाता है?

Ans. 18 दिसंबर

9. हाल ही में किस देश की पहली ग्रीन स्टील टैक्सोनॉमी का अनावरण किया गया है?

Ans. भारत

10. मस्तिष्क के कौन-से हिस्से को “लघु मस्तिष्क” के नाम से भी जाना जाता है?

Ans. सेरिबेलम

ऐसी सामान्य ज्ञान से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: JSSC CGL: इस दिन जारी होगा जेएसएससी सीजीएल का कट ऑफ, आयोग ने दी जानकारी

Also Read: Sarkari Naukri: CRPF में बिना किसी परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, 75000 मिलेगा वेतन

Next Article

Exit mobile version