14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Today In History 7 September: आज ही के दिन दिल्ली उच्च न्यायालय में सूटकेस में रखे बम में हुआ था विस्फोट

Today In History 7 September: भारत में 7 सितंबर को ऐसी कौन सी घटना हुई थी जिसने लोगों के डरा कर रख दिया था? जानें 7 सितंबर से जुड़े भारत के इतिहास को विस्तार से.

History Of 7 September: दिल्ली उच्च न्यायालय के गेट नंबर पांच के बाहर आज ही के दिन यानि सात सितंबर 2011 को सूटकेस में रखे बम में विस्फोट हुआ था जिस्में 17 लोगों की मौत हो गई थी और 76 लोग घायल हुए थे. यह एक आतंकवादी घटना थी और इस धमाके की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन हरकत उल जिहाद अल इस्लामी (हूजी) ने ली थी.

7 सितंबर इस कारण हो सकता था ऐतिहासिक

सात सितंबर की तारीख भारत के लिए एक ऐतिहासिक अंतरिक्ष उपलब्धि के तौर पर दर्ज हो सकती थी, जब भारत ने 2019 में अपने ‘चंद्रयान-2’ अभियान के तहत लैंडर ‘विक्रम’ को चांद पर उतारने का प्रयास किया था, लेकिन चांद की सतह से सिर्फ 2.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर लैंडर का जमीनी स्टेशन से संपर्क टूट गया. इसके साथ ही इसरो के वैज्ञानिकों की कई वर्ष की मेहनत पर पानी फिर गया और पूरे देश में मायूसी छा गई.

इन घटनाओं के लिए भी मशहूर है 7 सितंबर

  • 1812: नेपोलियन ने रूसी सेना को हराया.
  • 1822: ब्राजील ने पुर्तगाल से अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की.
  • 1906: बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना.
  • 1921: मिस अमेरिका प्रतियोगिता की शुरुआत की गई.
  • 1923: विएना में इंटरपोल की स्थापना.
  • 1927: फिलियो टेलर ने पूर्णतः इलेक्ट्रॉनिक टीवी बनाने में सफलता हासिल की.
  • 1931: लंदन में गोलमेज सम्मेलन का दूसरा सत्र शुरू.
  • 1940: दूसरे विश्‍व युद्ध के दौरान जर्मनी ने अपनी वायुसेना के जरिए ब्रिटेन के शहरों पर बमबारी शुरू की.
  • 1963: अशोक चक्र विजेता विमान परिचारिका नीरजा भनोट का जन्म. नीरजा ने एक अपहृत विमान के यात्रियों को बचाने के दौरान अपनी जान गंवा दी थी.
  • 1986: बिशप डेसमंड टूटू केपटाउन के पहले अश्वेत आर्चबिशप बने.
  • 2008: भारत-अमेरिका परमाणु करार के तहत एनएसजी के 45 सदस्यों ने भारत को अंतरराष्ट्रीय बिरादरी से परमाणु व्यापार की छूट दी.
  • 2009: भारत के पंकज आडवाणी ने विश्व पेशेवर बिलियर्ड का ख़िताब जीता.
  • 2011: दिल्ली उच्च न्यायालय के गेट नंबर पांच के बाहर बम विस्फोट में 17 लोगों की मौत, 76 अन्य घायल.
  • 2019: भारत का चंद्रयान-2 अभियान असफल, लैंडर ‘विक्रम’ का चांद पर उतरने से ठीक पहले पृथ्वी के नियंत्रण केन्द्र से संपर्क टूटा.
  • 2023: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने देश के पहले सूर्य मिशन ‘आदित्य-एल1’ में लगे कैमरे द्वारा ली गई अंतरिक्ष यान की पहली “सेल्फी” और पृथ्वी तथा चंद्रमा की तस्वीरें जारी की.

Also Read: USA Jobs: भारतीयों के लिए अमेरिका में जॉब करने का सुनहरा मौका, करोड़ों में होगी सैलरी

Also Read: Sarkari Naukri: बिहार में 7279 विशेष शिक्षकों की होगी नियुक्ति, महिलाओं को 50% आरक्षण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें