14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Today In History 18 August: आज ही के दिन हुई थी मंगल के चंद्रमा फोबोस की खोज, जानें आज का इतिहास

Today In History 18 August: /आज यानी 18 अगस्त को दुनिया भर में क्या हुआ था, इस लेख के माध्यम से आप आज के इतिहास और इस दिन जन्मे और निधन हुए लोगों के बारे में जान सकेंगे.

Today In History 18 August: देश और दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा होता है, जिसके कारण वह दिन आगे चलकर इतिहास बन जाता है. आज इस लेख में हम आज के दिन यानी 18 अगस्त के इतिहास के बारे में जानेंगे. तो इस दिन 1877 में, अमेरिकी खगोलशास्त्री असाफ हॉल ने मंगल ग्रह के दो प्राकृतिक उपग्रहों में से एक फोबोस की खोज की थी.

फोबोस का नाम डर के ग्रीक देवता के नाम पर रखा गया था. फोबोस मंगल ग्रह के चारों ओर अपनी करीबी कक्षा के लिए सबसे अनोखा है, जो केवल 7 घंटे और 39 मिनट में ग्रह के चारों ओर घूमता है, जो सौर मंडल के किसी भी चंद्रमा की तुलना में सबसे तेज है. हॉल ने मंगल के दूसरे चंद्रमा डीमोस की भी खोज की है.

Udaipur Violence: उदयपुर चाकूबाजी घटना में प्रशासन का बड़ा एक्शन, आरोपी छात्र के घर पर चला बुलडोजर

Today In History 18 August: आज के इतिहास में भारत और विश्व में क्या हुआ था

आज के दिन भारत और दुनिया में कई ऐसी घटनाएं और इतिहास हैं जिन्हें आज भी याद किया जाता है. जैसे कि आज ही के दिन भारत में IIT खड़गपुर की स्थापना हुई थी. आइये आज के इतिहास के बारे में विस्तार से जानते हैं.

आज का इतिहास 18 अगस्त

आज ही के दिन यानी 18 अगस्त को साल 2010 में टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने नए कीबोर्ड में टैब के ठीक ऊपर रुपये (आईएनआर) का प्रतीक चिह्न शामिल किया था, जिसका नाम ‘टीवीएस गोल्ड भारत’ रखा गया था.

आज ही के दिन यानी 18 अगस्त को साल 2008 में पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने महाभियोग के डर के बीच इस्तीफा दे दिया था.

आज ही के दिन साल 2008 में उत्तर प्रदेश में मायावती सरकार ने छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की घोषणा की थी.

आज ही के दिन साल 1973 में अमेरिका के बोस्टन में पहले एफएम रेडियो स्टेशन के निर्माण को मंजूरी दी गई थी.

आज ही के दिन यानी 18 अगस्त 1951 को पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना की गई थी.

आज ही के दिन साल 1949 में हंगरी में संविधान लागू किया गया था.

आज ही के दिन, 18 अगस्त, 1800 को लॉर्ड वेलेजली द्वारा कलकत्ता में फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना की गई थी.

अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस 83
Today In History 18 August

Today In History 18 August: आज के दिन जन्मे प्रसिद्ध लोग

  • आज ही के दिन 1980 में 18 अगस्त को भारतीय अभिनेत्री प्रीति झंगियानी का जन्म हुआ था.
  • 18 अगस्त यानी आज ही के दिन 1936 में मशहूर गीतकार और कवि गुलज़ार का जन्म हुआ था.
  • 18 अगस्त 1959 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जन्म हुआ था.
  • 18 अगस्त को परमवीर चक्र विजेता भारतीय सैनिक ए.बी. तारापोरे का जन्म 1923 में हुआ था.
  • 1900 में आज ही के दिन विजयलक्ष्मी पंडित का जन्म हुआ था.

पढ़ें: शेख हसीना अब बांग्लादेश की प्रधानमंत्री नहीं रहीं, जानें 1971 से 2024 तक के सभी बांग्लादेशी प्रधानमंत्रियों की सूची

18 अगस्त को हुए निधन

आज, 18 अगस्त 1945 को स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस का निधन हुआ था.
18 अगस्त 1990 को हिंदी लेखक और सरस्वती पत्रिका के संपादक श्रीनारायण चतुर्वेदी का निधन हुआ था.
आज, 18 अगस्त 1850 होनोर डी बाल्ज़ाक, विपुल फ्रांसीसी लेखक और नाटककार का निधन हुआ था.
आज, 18 अगस्त 1227: चंगेज खान, खूंखार मंगोल सम्राट का निधन हुआ था.

यह भी पढ़ें: भारत में उच्च साक्षरता दर वाले top 5 राज्यों के बारे मे जानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें