29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Today In History 22nd November: आज के दिन मद्रास का नाम बदलकर तमिलनाडु करने के प्रस्ताव को मिली थी मंजूरी

आज 22 नवंबर के दिन साल 1968 में मद्रास के नाम को बदलकर तमिल नाडु करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी. साथ ही जानें आज के दिन से जुड़ी देश विदेश के अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का विवरण.

Today In History 22nd November: झलकारी बाई के जन्म से लेकर एंजेला मर्केल के जर्मनी की चांसलर बनने तक 22 नवंबर की तारीख में कई महत्वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं. इसके साथ ही, भारत के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण घटना वर्ष 1968 में यह भी हुई कि मद्रास राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु करने के प्रस्ताव को मंजूर किया गया.

देश-दुनिया के इतिहास में 22 नवंबर की तारीख में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-

  • 1517 : सिकंदर लोधी की मृत्यु के बाद उसका पुत्र इब्राहीम लोदी दिल्ली का शासक बना.
  • 1808: दुनिया की मशहूर ट्रैवल कंपनी ‘थॉमस कुक एंड संस’ के संस्‍थापक थॉमस कुक का जन्‍म.
  • 1830: अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की जंग छेड़ने वाली रानी लक्ष्‍मीबाई की सेना की मुख्‍य सदस्‍य झलकारी बाई का जन्‍म.
  • 1831 : सेना के साथ खूनी लड़ाई के बाद, विद्रोही रेशम श्रमिकों ने फ्रांस के ल्योन पर कब्ज़ा कर लिया, जहां से पहली कैनुट्रोवेल्ट की शुरुआत हुई.
  • 1877 : थॉमस एडिसन ने ग्रामोफोन का आविष्कार किया। इस परियोजना पर उन्होंने 7 साल तक काम किया.
  • 1906 : अंतरराष्ट्रीय रेडियो दूरसंचार कोड अपनाया गया और आपात स्थिति के लिए एसओएस सेवा शुरू की गई.
  • 1963: अमेरिका के 35वें राष्‍ट्रपति जॉन एफ केनेडी की हत्‍या.
  • 1963 : अमेरिकी वायु सेना के पहले बी -2 स्टील्थ बमवर्षक विमान को पहली बार कैलिफोर्निया के वायु सेना केन्द्र में प्रदर्शित किया गया.
  • 1968 : मद्रास राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु करने के प्रस्ताव को लोकसभा ने मंजूरी दी.
  • 1977: ब्रिटिश एयरवेज़ ने नियमित रूप से लंदन से न्यूयॉर्क शहर तक सुपरसोनिक कॉनकॉर्ड सेवा का उद्घाटन किया.
  • 1986 : माइक टायसन ने लास वेगास में ट्रेवर बार्बिक को शिकस्त देकर अपना पहला मुक्केबाजी खिताब जीता.
  • 1986: ब्‍लेड रनर ऑस्‍कर पिस्‍टोरियस का जन्‍म.
  • 1997: भारत की डायना हेडन विश्व सुंदरी बनीं.
  • 2000: पाकिस्तान और ईरान पर अमेरिका द्वारा प्रतिबंध लगाया गया.
  • 2005: एंजेला मर्केल जर्मनी की पहली महिला चांसलर बनीं.
  • 2010: नोम पेन्ह के कोह पिक में कंबोडियन वाटर फेस्टिवल के दौरान भगदड़ मचने से 347 लोगों की मौत.
  • 2014: अमेरिका के क्लीवलैंड में एक श्वेत पुलिस अधिकारी ने टॉय गन से खेल रहे 12 वर्षीय अफ्रीकी-अमेरिकी तेमिर राइस को गोली मारी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
  • 2022: वर्जीनिया के चेसापीक में स्थित वॉलमार्ट में हुई गोलीबारी में छह कर्मचारियों और हमलावर की मौत, चार अन्य लोग घायल.

सामान्य ज्ञान से जुड़ी ऐसी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: UP Police Constable Result: आज शाम तक जारी हो सकता है यूपी पुलिस कांस्टेबल का परिणाम, यहां देखें अपडेट

Also Read: Bihar Success Story: बिहार की बेटी ने किया कमाल, गूगल ने दिया 60 लाख का पैकेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें