Loading election data...

Today In History 25th July 2024: जानें 25 जुलाई का इतिहास, देखें आज के दिन की ऐतिहासिक घटनाएं

Today In History 25th July 2024: 25 जुलाई इतिहास के पन्नों में काफी महत्वपूर्ण दिन है.आज ही के दिन विज्ञान ने बेहतरीन उपलब्धि प्राप्त की थी.आज के ही दिन 1978 में दुनिया के पहले टेस्ट ट्यूब बेबी का जन्म हुआ. देखें आज के दिन घटित हुए घटनाओं के बारे में.

By Pranav Aditya | July 25, 2024 7:25 AM
an image

Today In History 25th July 2024: आज के दिन के इतिहास को देखें तो आज ही के दिन 25 जुलाई 1978 को दुनिया के पहले टेस्ट ट्यूब बेबी का जन्म हुआ था. इंग्लैंड में जन्मे आईवीएफ के जरिए जन्मे इस बच्चे का नाम लुई ब्राउन था.देश दुनिया में आज के दिन विज्ञान के नाम बेहद खास उपलब्धि दर्ज है.विज्ञान की यह उपलब्धि दुनिया भर के लिए वरदान साबित हुई. आईवीएफ के जरिए जन्मे बच्चे की खबर फैलते ही पूरे ब्रिटेन में तकरीबन 5000 से ज्यादा दंपतियों ने विज्ञान के इस पद्धति के माध्यम से संतान पाने की इच्छा जाहिर की.

25 जुलाई को वर्ल्ड एंब्रियोलॉजिस्ट डे के रूप में मनाया जाता है

आज के समय में भारत के साथ तमाम अन्य देशों में रोज हजारों की संख्या में इस पद्धति के द्वारा महिलाएं गर्भ धारण कर पा रही है.25 जुलाई को दुनिया के इतिहास में बेहद महत्वपूर्ण दिन माना जाता है, आज के दिन जन्मे पहले टेस्ट ट्यूब बेबी लुई ब्राउन के जन्मदिन को वर्ल्ड एंब्रियोलॉजिस्ट डे के रूप में मनाया जाता है.

Also Read: AFCAT 2 Admit Card 2024: एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, यहां देखें डाउनलोड प्रोसेस

Today In History 25th July 2024: यहां देखें आज के दिन घटित हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं

•1813: भारत के कलकत्ता में पहली बार नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

•1948: भारत के खिलाफ आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल कर रिकॉर्ड बनाया था.

•1978: दुनिया की पहली आईवीएफ शिशु लुई ब्राउन का जन्म इंग्लैंड में हुआ था.

•1987: आज के दिन रंगास्वामी वेंकटरमन भारत के आठवें राष्ट्रपति बने.

•1994: 46 सालों से चल रहे जॉर्डन और इजरायल के बीच युद्ध की समाप्ति आज के दिन हुई थी.

•1997: भारत को आज ही के दिन आर नारायणन के रूप में 10वा राष्ट्रपति मिला.

•2000: आज के दिन ही दुखद घटना घटित हुई थी, एयर फ्रांस का एक कॉनकार्ड विमान उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त होकर एक होटल पर जा गिरा था, इस गंभीर हादसे में विमान में मौजूद 109 यात्रियों के अलावा होटल में मौजूद चार अन्य लोगों की जान चली गई थी.

•2007: आज का दिन भारत के इतिहास में भी महत्त्वपूर्ण दिन है आज के दिन ही भारत की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने शपथ ली थी.

•2012: सिनेमा जगत में मशहूर फिल्म निर्देशक बी. आर. इशार का आज ही के दिन निधन हो गया था.

•2017: बाढ़ के वजह से गुजरात में 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

•2017: राम नाथ कोविंद ने आज ही के दिन 14वे राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी.

•25 जुलाई -वर्ल्ड एंब्रियोलॉजिस्ट डे

Also Read: GATE 2025 Exam Date: जारी हुआ गेट परीक्षा डेट, यहां देखें कैसे करें अप्लाई

Also Read: Best Courses After 12th Arts: आर्ट्स से 12वीं के बाद ये कोर्सेस बनाएगी शानदार करियर

SSC, CHSL की ऐसे करें तैयारी, देखें टिप्स
Exit mobile version