13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Today in History 28 July: जानें आज के दिन क्या हुआ था, देखें 28 July का इतिहास

Today in History 28 July: हर दिन देश दुनिया में ऐसी घटनाएं घटित होती है जो इतिहास के पन्नो पर दर्ज हो जाती हैं.आज हम आपको 28 जुलाई यानी आज के दिन घटित हुए एतिहासिक घटनाओं, विज्ञान के आविष्कार एवं अन्य प्रमुख बातों के बारे में बताएंगे.

Today in History 28 July: दुनिया में हर दिन विश्व में कुछ न कुछ घटित होता ही है.हर दिन का एक अपना इतिहास है.कुछ बातें इतनी महत्वपूर्ण होती है की वो इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो जाती है.आज 28 जुलाई के दिन का भी एक अपना इतिहास है, कई ऐसी प्रमुख घटनाएं है जो आज के ही दिन घटित हुई थी.देश दुनिया से जुड़े कई ऐसी प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं है जो आज के दिन को महत्वपूर्ण और यादगार बनाता है.आइए देखते है आज के दिन का इतिहास.

Today in History 28 July: यहां देखें आज के दिन घटित हुई ऐतिहासिक घटनाओं के बारे में

•28 जुलाई यानी आज ही के दिन 1914 में प्रथम विश्‍व युद्ध की शुरुआत हुई थी. यह विश्व युद्ध को ग्रेट वार या ग्लोबल वार के नाम से भी जाना जाता है. इस युद्ध के 20 साल के बाद द्वितीय विश्व युद्ध भी हुआ था.

Also Read: ICAI CA Foundation Result June 2024 इस लिंक पर होगा जारी, यहां से करें चेक

•ब्रिटिश विलियम जेम्‍स हर्शेल का जन्म आज ही के दिन 1858 में हुआ था.इन्होंने ही उंगलियों के निशान को पहचान बनाया था.

•1995 – वियतनाम आसियान का सदस्य बना.

•आज ही के दिन 28 जुलाई, 1925 को हेपेटाइटिस के टीका की खोज करने वाले बारुक ब्‍लमर्ग का जन्‍म हुआ था. उनके सम्मान में आज 28 जुलाई को विश्‍व हेपेटाइटिस डे के रूप में भी मनाया जाता है.

•भारत के 5वें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्म आज ही के दिन 1979 में हुआ था.

•1976: आज के दिन चीन में दुखद घटना घटित हुई थी, 8.3 रिक्टर पैमाने पर हुए तीव्र भूकंप के कारण लाखों लोगों की जान चली गई थीं.

•2005: आज ही के दिन सौरमंडल के दसवें ग्रह की खोज का दावा किया गया था.

•2018: आज ही के दिन भारत सरकार ने हैपेटाइटिस दिवस के मौके पर नई दिल्ली में राष्ट्रीय वायरल हैपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत की थी.

Also Read: NEET UG Result 2024: नीट के रिवाइज्ड रिजल्ट के बाद के झारखंड के टॉपर्स का रैंक खिसका

Also Read: SAT 2024 शेड्यूल हुआ जारी, जानें SAT एग्जाम के लिए कब तक होगी रजिस्ट्रेशन

Must Watch: UP POLICE CONSTABLE परीक्षा की नई तिथि हुई जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें