Today In History 29th January: आज के दिन भारत की पहली जंबो ट्रेन को किया गया था रवाना

Today In History 29th January: आज के दिन भारत की पहली जंबो ट्रेन को किया गया था रवाना. साथ ही जानें आज के दिन से जुड़ी कई अन्य मुख्य घटनाओं का विवरण.

By Pushpanjali | January 29, 2025 8:19 PM
an image

Today In History 29th January: देश और दुनिया में 29 जनवरी का दिन कई महत्वपूर्ण घटनाओं के साथ इतिहास में दर्ज है. इस दिन भारत की पहली जंबो ट्रेन (दो इंजन वाली) तमिलनाडु एक्सप्रेस को नयी दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर मद्रास (अब चेन्नई) के लिए रवाना किया गया था. इसी दिन भारत दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन (आसियान) का क्षेत्रीय सहयोगी बना था. 29 जनवरी 2020 को यूरोपीय संघ से ब्रिटेन की विदाई के लिए ईयू की संसद ने ब्रेक्जिट समझौतों को मंजूरी दी यूरोपीय संसद में ब्रेक्जिट समझौते के पक्ष में 621 मत और विरोध में 49 वोट पड़े. इसी के साथ ईयू से ब्रिटेन की विदाई को मंज़ूरी दे दी गई. यह ब्रेक्जिट समझौता तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने वर्ष 2019 में यूरोपीय संघ के अन्य 27 नेताओं के साथ बातचीत करके किया था. ब्रिटेन में जून 2016 में ईयू से निकलने पर निर्णय के लिए जनमत संग्रह हुआ था. ईयू के देश पहले से ही ब्रिटेन के साथ नए व्यापार समझौते पर बातचीत की संभावना की तैयारी कर रहे थे. 29 जनवरी 2020 को ईयू से अलग होने के बाद, ब्रिटेन 2020 के आखिर तक ईयू की आर्थिक व्यवस्था में रहा, लेकिन उसके पास किसी नीति को लेकर कोई राय देने का हक नहीं था. ब्रिटेन ईयू छोड़ने वाला पहला देश है.

देश-दुनिया के इतिहास में 29 जनवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-

  • 1528 : भारत में मुगल साम्राज्य के संस्थापक बाबर ने मेवाड़ के राजा राणा सांगा को पराजित कर चंदेरी के किले पर कब्जा जमाया.
  • 1916 : प्रथम विश्व युद्ध में जर्मनी ने फ्रांस पर पहली बार हमला किया.
  • 1942 : जर्मनी और इटली के सैनिकों ने लीबिया के बेनगाजी पर कब्जा किया.
  • 1949 : ब्रिटेन ने इजराइल को मान्यता दी.
  • 1970 : निशानेबाजी में ओलंपिक पदक विजेता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर का जन्म.
  • 1979 : भारत की पहली जंबो ट्रेन (दो इंजन वाली) तमिलनाडु एक्सप्रेस को नयी दिल्ली स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर मद्रास (अब चेन्नई) के लिए रवाना किया गया.
  • 1989 : सीरिया और ईरान ने लेबनान में संघर्ष रोकने के लिए समझौता किया.
  • 1992 : भारत आसियान का क्षेत्रीय सहयोगी बना.
  • 1994 : भारत सरकार ने ‘एयर कार्पोरेशन एक्ट’ 1953 को रद्द किया.
  • 1996 : फ्रांस के राष्ट्रपति जॉक शिराक ने भविष्य में देश में परमाणु परीक्षण पर रोक लगाने की घोषणा की.
  • 2010 : भारत और रूस की संयुक्त परियोजना के तहत बनाए जा रहे पांचवीं पीढ़ी के युद्धक विमान ने रूस के सुदूर पूर्वी हिस्से में पहली बार सफलतापूर्वक परीक्षण उड़ान भरी.
  • 2020 : यूरोपीय संघ से ब्रिटेन की विदाई के लिए ईयू की संसद ने ब्रेक्जिट समझौतों को मंजूरी दी.
  • 2023 : भारतीय महिला क्रिकेट टीम बनी अंडर-19 टी20 विश्व कप चैम्पियन. इसी दिन पाकिस्तान के कई हिस्सों में 6.3 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया.

Also Read: Success Story: IAS दूल्हा और IPS दुल्हन ने वेलेंटाइन डे पर मंदिर में लिए थे सात फेरे, दिलचस्प है इनकी सफलता की कहानी

Also Read: Success Story: बिहार के लाल का परमाणु ऊर्जा विभाग में हुआ चयन, सैलरी जानकर दंग रह जाएंगे आप

Exit mobile version