29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Today In History 31 July: आज ही हुआ था प्रसिद्ध उपन्यासकार प्रेमचंद का जन्म, जानें भारत और विश्व में महत्वपूर्ण घटनाएं

Today In History 31 July: आज यानी 31 जुलाई को भारत के प्रसिद्ध हिंदी लेखक मुंशी प्रेमचंद का जन्म हुआ था और इसी दिन बॉलीवुड के मशहूर गायक मोहम्मद रफी का भी निधन हुआ था. तो आइए जानते हैं आज के भारत और विश्व के इतिहास के बारे में.

Today In History 31 July: अगर इतिहास की बात करें तो विश्व और भारत में हर दिन घटित होने वाली घटना भविष्य के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाती है. आज हम इस लेख के माध्यम से आज के इतिहास, घटनाओं, जन्म, मृत्यु यानी 31 जुलाई को विश्व और भारत में जो कुछ भी हुआ उसके बारे में जानेंगे. तो चलिए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.

इस दिन होगी यूपी पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा, जारी हुए री- एग्जाम डेट्स

Today In History 31 July: 31 जुलाई को जन्मे प्रसिद्ध लोग

आज ही के दिन यानी 31 जुलाई को प्रसिद्ध हिंदी कहानीकार और उपन्यासकार प्रेमचंद का जन्म हुआ था. प्रेमचंद हिंदी और अन्य भाषाओं के जाने-माने भारतीय लेखक और उपन्यासकार थे. उनका जन्म 31 जुलाई, 1880 को भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के लमही गांव में हुआ था.

बॉलीवुड अभिनेत्री मुमताज माधवानी का जन्म आज ही के दिन हुआ था और उनका जन्म 1947 में हुआ था. इसके साथ ही बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कियारा आडवाणी का जन्मदिन भी आज ही के दिन है और इनका जन्म 1992 में हुआ था.

आज यानी 31 जुलाई 1922 को अमेरिकी लेखक बिल कैसिंग भी का जन्म हुआ था.

अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस 66
प्रसिद्ध हिंदी कहानीकार और उपन्यासकार प्रेमचंद

Today In History 31 July: 31 जुलाई को हुए निधन

एक प्रमुख भारतीय क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी को 31 जुलाई 1940 को लंदन, यूनाइटेड किंगडम में फांसी दी गई थी. उधम सिंह को शहीद उधम सिंह के नाम से भी जाना जाता है और उनका जन्म 26 दिसंबर 1899 को सुनाम, पंजाब, भारत में हुआ था.

31 जुलाई 1980 को भारत के सुप्रसिद्ध और मशहूर हिंदी फिल्म गायक मोहम्मद रफी का निधन हुआ था.

इसी दिन 31 जुलाई 1941 को स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी आशुतोष दास का भी निधन हुआ था.

Today In History 31 July: जानिए 31 जुलाई की विश्व और भारत की ऐतिहासिक घटनाएं

आज ही के दिन 31 जुलाई 1933 को भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम छोड़ा था.

आज ही के दिन 31 जुलाई 1924 को मद्रास प्रेसीडेंसी क्लब ने रेडियो प्रसारण संचालन की जिम्मेदारी ली थी.

आज ही के दिन 31 जुलाई 1950 को भारत और नेपाल ने शांति और मैत्री संधि पर हस्ताक्षर किए थे.

आज ही के दिन 2010 में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में जयपुर के 18वीं सदी के जंतर मंतर को विश्व धरोहर समिति द्वारा यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया था.

आज ही के दिन 31 जुलाई 2010 को बिलियर्ड्स कोच सुभाष अग्रवाल को द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए चुना गया था.

आज ही के दिन 31 जुलाई 1992 को सितार वादक पंडित रविशंकर को मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

आज ही के दिन 31 जुलाई 1992 को सोवियत संघ ने परमाणु परीक्षण किया था.

आज ही के दिन 31 जुलाई 2006 को फिदेल कास्त्रो ने अपने भाई को सत्ता सौंपी थी.

आज ही के दिन 31 जुलाई 2014 को विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दक्षिण अफ्रीका में इबोला वायरस से 57 लोगों की मौत हुई थी.

पढ़ें: Festivals of Jharkhand

Today In History 31 July: उम्मीद है इस लेख के माध्यम से आपको आज के 31 जुलाई के इतिहास के बारे में पता चल गया होगा. इस लेख के माध्यम से आपको भारत और विश्व के इतिहास, घटनाओं, जन्म और मृत्यु के बारे में भी पता चल गया होगा.

यह भी पढ़ें: International Airports of India

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें